कतर के अमीर शेख तमीम की PM मोदी से मुलाकात, जानिए किन-किन मसलों पर डील हुई?

1 month ago

Last Updated:February 18, 2025, 14:06 IST

Amir Of Qatar: पीएम मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस दौरान व्यापार, टेक्नोलॉजी, निवेश पर समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.

कतर के अमीर शेख तमीम की PM मोदी से मुलाकात, जानिए किन-किन मसलों पर डील हुई?

कतर के अमीर से पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की.

नई दिल्ली: कतर के अमीर अभी भारत दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को पहले एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम किया. आज मंगलवार को उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ हैदराबाद हाउस में बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, मनसुख मंडाविया और पीके मिश्रा मौजूद रहे. दोनों देशों ने व्यापार, टेक्नोलॉजी और निवेश के क्षेत्र में कई समझौतों पर दस्तखत किए.

पीएम मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम की मौजूदगी में भारत और कतर ने दो समझौते पर दस्तखत किए. इसके तहत दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को औपचारिक रूप दिया जाएगा. दोनों देशों ने दोहरे कराधान यानी डबल टैक्सेशन से बचाव और टैक्सों के संबंध में वित्तीय चोरी की रोकथाम के लिए एक संशोधित समझौते पर भी हस्ताक्षर किए.

डबल टैक्सेशन अग्रीमेंट यानी दोहरे कराधान समझौता दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की स्थापना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. आज सुबह पीएम मोदी ने हैदराबाद हाउस में अमीर के साथ बातचीत की. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि इस विशेष द्विपक्षीय साझेदारी के लिए एक नया मील का पत्थर आने वाला है. शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत आए हैं. यह उनकी मार्च 2015 के बाद भारत की दूसरी यात्रा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आए हैं. उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की देर शाम कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत किया था. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया. भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और मंगलवार को होने वाली हमारी मुलाकात की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

February 18, 2025, 13:42 IST

homenation

कतर के अमीर शेख तमीम की PM मोदी से मुलाकात, जानिए किन-किन मसलों पर डील हुई?

Read Full Article at Source