Last Updated:April 16, 2025, 14:28 IST
Delhi Airport News: कनाडा जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे एक युवक के चेहरे ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. इस युवक को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

हाइलाइट्स
कनाडा जाने के लिए पहुंचा था आईजीआई एयरपोर्टचेहरे ने पटल दिया मोहाली के इस युवक का पूरा खेलपूछताछ में युवक ने किए कई चोंकाने वाले खुलासेDelhi Airport News: विदेश जाने की ख्वाहिश नौजवानों पर इस कदर हावी है कि वह किसी भी कीमत में अपना सपना पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला बीते दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला. इस मामले में पंजाब का एक युवक विदेश जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर इस युवक के चेहरे को देखने के बाद पूरा खेल कुछ इस तरह बदला कि वह कनाडा की जगह सलाखों के पीछे पहुंच गया.
यह मामला 9-10 अप्रैल की रात का है. कमलजीत सिंह नामक एक युवक कनाडा जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-थ्री पर पहुंचा हुआ था. इस युवक ने चेक-इन की प्रक्रिया तो पूरी कर ली, लेकिन इमिग्रेशन काउंटर पर उसका पूरा खेल पलट गया. दरअसल, डॉक्यूमेंट की स्क्रूटनी के दौरान इमिग्रेशन अफसर ने पाया कि पासपोर्ट पर लगी फोटो इस युवक से मेल नहीं खा रही है. इसी आधार पर इस युवक को रोक लिया गया और उससे पूछताछ शुरू की गई.
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान इस युवक की असली पहचान मनप्रीत सिंह के तौर पर की गई. पूछताछ में यह भी पता चला कि मनप्रीत मूल रूप से पंजाब के मोहाली का रहने वाला है और वह किसी अन्य शख्स के पासपोर्ट पर कनाडा जाने की कोशिश कर रहा था. इस खुलासे के बाद ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इस मनप्रीत को आईजीआई एयरपोर्ट के हवाले कर दिया. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी आरोपी मनप्रीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पांच साल तक ऑस्ट्रेलिया में रहा है आरोपी
पूछताछ में आरोपी मनप्रीत ने बताया कि वह 2007 से 2012 तक ऑस्ट्रेलिया में रहा है. इसके बाद, वह भारत वापस आया और कुछ दिनों के बाद उसने ऑस्ट्रेलिया और यूके के लिए कई बार वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन हर बार उसका वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया. इसके बाद उसने कनाडा जाने का फैसला किया और अपने एक दोस्त के माध्यम से रूपेंद्र नामक एक एजेंट से मिला. एजेंट रूपेंद्र ने 32 लाख रुपये के एवज में उसे कनाडा भेजने की बात कही थी.
First Published :
April 16, 2025, 14:28 IST