कम हो गई ईएमआई, 50 लाख के होम लोन और 10 लाख के ऑटो लोन पर कितने पैसे बचेंगे

1 week ago

Last Updated:April 09, 2025, 10:35 IST

Home Auto Loan EMI : रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए 2 महीने में लगातार दूसरी बार रेपो रेट घटा दिया है. इसका सीधा फायदा होम और ऑटो लोन सहित सभी तरह के खुदरा कर्ज पर मिलेगा. इस कटौती के बाद आपकी ई...और पढ़ें

कम हो गई ईएमआई, 50 लाख के होम लोन और 10 लाख के ऑटो लोन पर कितने पैसे बचेंगे

रेपो रेट घटने से लोन की ईएमआई पर हजारों रुपये की बचत होगी.

हाइलाइट्स

ईएमआई में कटौती से होम लोन पर 3.76 लाख की बचत होगी.ऑटो लोन पर हर महीने 241 रुपये की बचत होगी.रेपो रेट में 0.50% की कटौती से सभी लोन सस्ते हुए.

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक को नया गवर्नर क्‍या मिला आम आदमी के दोनों हाथ में लड्डू आ गए. महज 2 महीने के भीतर बैंकों की ब्‍याज दरें 0.50 फीसदी कम हो गई हैं, क्‍योंकि आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने फरवरी के बाद अप्रैल में भी लगातार दूसरी बार रेपो रेट 0.25 फीसदी घटा दिया है. इसका सीधा असर आपके कर्ज की ईएमआई पर पड़ेगा. भले ही आपका लोन पुराना है या फिर आप नया लोन लेने की सोच रहे हैं. सभी सरकारी और निजी बैंकों ने ज्‍यादातर लोन की ब्‍याज दरें रेपो रेट से जोड़ दी हैं. लिहाजा इसमें कटौती का फायदा भी ग्राहकों को तत्‍काल मिलना शुरू हो जाता है.

रेपो रेट में कटौती के साथ ही आम आदमी के मन में यह कैलकुलेशन भी शुरू हो गई है कि ईएमआई पर उनका कितना पैसा बचेगा. साल 2025 में अभी तक लोन की ब्‍याज दरों में 0.50 फीसदी की कमी आने के बाद आपके होम लोन और ऑटो लोन पर ईएमआई कितनी घट जाएगी. रेपो रेट में इस कटौती के बाद होम और ऑटो लोन के 2 आंकड़ों के जरिये बचत का आंकड़ा पेश कर रहे हैं, जिससे आपके लिए यह समझना आसान हो जाएगा कि आरबीआई के इस फैसले का असल में कितना फायदा होगा.

50 लाख के होम लोन पर कितनी बचत
मान लीजिए फरवरी से पहले आपके होम लोन की ब्‍याज दर 8.50 फीसदी थी, जो अब घटकर 8 फीसदी पर आ गई है. इस लिहाज से अगर आपने 50 लाख का होम लोन 20 साल के लिए लिया था तो हर महीने की ईएमआई 43,391 रुपये जाती थी. इस ब्‍याज दर पर पूरे टेन्‍योर में आपको सिर्फ ब्‍याज के रूप में 54,13,878 रुपये चुकाने पड़ते. लेकिन, 0.50 फीसदी ब्‍याज दर घटने के बाद होम लोन की प्रभावी दर हो गई 8 फीसदी और आपकी ईएमआई घटकर आ गई 41,822 रुपये पर.

कितने रुपये होगा फायदा
ब्‍याज दर में 0.50 फीसदी कटौती होने पर 50 लाख के होम लोन की ईएमआई हर महीने 1,569 रुपये कम हो गई. इस तरह, सालभर में आपके 18,828 रुपये बच जाएंगे. पूरे टेन्‍योर की बात करें तो आपको ब्‍याज के रूप में सिर्फ 50,37,280 रुपये ही चुकाने होंगे. लिहाजा इस कटौती के बाद ही ब्‍याज के रूप में आपकी कुल सेविंग 3,76,598 रुपये हो जाएगी.

10 लाख के ऑटो लोन पर कितना फायदा
अगर आपने 10 लाख रुपये का ऑटो लोन 5 साल के लिए 9 फीसदी ब्‍याज पर लिया था तो आपकी ईएमआई फरवरी से पहले 20,758 रुपये हर महीने जाती थी. लेकिन, इसमें 0.50 फीसदी की कटौती होने के बाद अब आपकी ईएमआई घटकर 20,517 रुपये हो जाएगी. इस तरह, हर महीने ईएमआई पर 241 रुपये बचेंगे और सालभर की बचत 2,892 रुपये हो जाएगी. पूरे टेन्‍योर की बात करें तो अब आपको 2,30,992 लाख रुपये ही ब्‍याज के रूप में देने पड़ेंगे, जो पहले 2,45,501 रुपये था. इस तरह, पूरे टेन्‍योर में आप 14,509 रुपये का ब्‍याज बचा सकेंगे.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 10:35 IST

homebusiness

कम हो गई ईएमआई, 50 लाख के होम लोन और 10 लाख के ऑटो लोन पर कितने पैसे बचेंगे

Read Full Article at Source