कमरूनाग झील के पास गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना, शराबियों की भी खेर नहीं!

4 hours ago

Last Updated:April 16, 2025, 11:36 IST

Kamrunag Lake: मंडी के कमरूनाग मंदिर में गंदगी फैलाने और शराब पीने पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगेगा. मंदिर कमेटी ने यह कदम देवता की मान्यता और श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा के लिए उठाया है.

कमरूनाग झील के पास गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना, शराबियों की भी खेर नहीं!

मंडी में कमरूनाग झील है.

हाइलाइट्स

मंदिर और झील के पास गंदगी फैलाने पर 10 हजार जुर्माना लगेगा.शराब पीने वालों पर भी 10 हजार का जुर्माना लगेगा.मंदिर कमेटी ने देवता की मान्यता की रक्षा के लिए कदम उठाया.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के आराध्य देव कमरूनाग के पवित्र धाम में आने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ मंदिर कमेटी ने कड़ा कदम उठाया है. अब मंदिर और इसकी पवित्र झील के आसपास गंदगी फैलाने और शराब पीने वालों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा.

देव श्री कमरूनाग मंदिर कमेटी सुकेत मझोठी रोहांडा के सचिव दुनी चंद ठाकुर ने बताया कि कमरूनाग मंदिर मंडी जिले के आराध्य देवता हैं और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था इससे जुड़ी है. हर साल लाखों भक्त यहां आते हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व मंदिर में शराब पीकर और गंदगी फैलाकर देवता की मान्यता को ठेस पहुंचाते हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग शीशे की बोतलें और कूड़ा-कर्कट रास्तों पर फेंककर अन्य श्रद्धालुओं के लिए समस्या पैदा करते हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है. अब मंदिर परिसर और पवित्र झील के आसपास गंदगी फैलाने और शराब पीने पर 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा. दुनी चंद ठाकुर ने बताया कि यह निर्णय देव आस्था और नियमों के पालन के लिए लिया गया है. मंदिर कमेटी के लोग ऐसे शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे और उसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे.

कहां है यह प्रसिद्ध झील

कमरुनाग झील, हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में स्थित एक रहस्यमयी झील है. यह झील और आस-पास का मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और मान्यताओं के लिए जाना जाता है. मान्यता है कि इस झील में अरबों का खज़ाना छिपा है.  कमरुनाग झील समुद्र तल से 10,938 फीट की ऊंचाई पर है. मंडी शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर  रोहांडा के घने जंगलों में होते हुए यहां जाया जाता है. यह पैदल ट्रैक है. जो किरोहांडा से शुरू होता है. माना जाता है कि कमरुनाग देवता की झील पांडवों ने बनाई थी. यहां पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

April 16, 2025, 11:36 IST

Read Full Article at Source