कहां है वह स्टेशन, जहां ज्योति ने फोटो खिंचाकर कर दिया वायरल? क्यों है यह खास

1 month ago

Last Updated:May 20, 2025, 10:36 IST

Jyoti Malhotra News: जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की वजह से कश्मीर का एक छोटा स्टेशन आज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह स्टेशन काजीगुंड है, जो श्रीनगर से माता वैष्णो देवी कटड़ा रेल लाइन पर पड़ता है. हालांकि क...और पढ़ें

कहां है वह स्टेशन, जहां ज्योति ने फोटो खिंचाकर कर दिया वायरल? क्यों है यह खास

बर्फबारी के दौरान का है यह फोटो.

हाइलाइट्स

माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-श्रीनगर रेल लाइन पर पड़ता है यह स्‍टेशनसाल 2013 में हुआ था तैयार काजीगुंड से श्रीनगर की ओर चलती हैं ट्रेनें

नई दिल्ली. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की वजह से कश्मीर का यह छोटा सा स्टेशन आज चर्चा में है. ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर में यह रेलवे स्टेशन दिख रहा है. इसका नाम काजीगुंड है. संभावना जताई जा रही है कि यह फोटो जनवरी के आसपास की हो सकती है, क्योंकि उस दौरान यहां बर्फबारी होती है. यह स्टेशन किस लाइन पर पड़ता है और कब बना है, कैसे पहुंचा जा सकता है, आइए जानें सब कुछ-

ज्योति मल्होत्रा के डिस्प्ले पिक्चर में  दिख रहा स्‍टेशन श्रीनगर-कटड़ा लाइन पर पड़ता है. काजीगुंड को श्रीनगर का एंट्री गेट माना जाता है. 118 किमी लंबे काजीगुंड-बारामूला खंड को कवर करने वाले प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन अक्टूबर 2009 में किया गया था.

12साल पहले बना था यह

काजीगुंड स्टेशन का निर्माण करीब 16 साल पहले शुरू हुआ था. निर्माण शुरू होने के चार साल बाद, 18 किमी लंबी रेल लाइन बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन जून 2013 में बनकर तैयार हो गई थी. यह सेक्‍शन श्रीनगर, बारामूला और काजीगुंड जैसे प्रमुख स्टेशनों को जोड़ता है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और तेज़ यात्रा की सुविधा मिली. इस सेक्शन में 15 स्टेशन हैं, जिनमें अनंतनाग, अवंतीपुरा और पंपोर जैसे स्टेशन शामिल हैं.

इसी सेक्‍शन में सबसे लंबी सुरंग

इसी सेक्शन में सबसे लंबी सुरंग बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन में देश की सबसे लंबी रेल सुरंग, पीर पंजाल सुरंग (11.2 किमी), शामिल है, जो बनिहाल को काजीगुंड से जोड़ती है. यह सुरंग जम्मू-कश्मीर की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में रेल यात्रा को आसान बनाती है. इसके एक साल बाद, जुलाई 2014 में उधमपुर-माता वैष्णो देवी रेल लाइन का उद्घाटन हुआ. इससे वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिली है. अब वे सीधे माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं.

1750 मीटर ऊंचाई पर है यह

1750 मीटर ऊंचाई पर है यह काजीगुंड स्टेशन काजीगुंड स्टेशन 1750 मीटर की ऊंचाई पर है और इस प्रोजेक्ट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह स्टेशन स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए कश्मीर घाटी को रेल नेटवर्क से जोड़ने का केंद्र है.

केवल दो प्‍लेटफार्म हैं 

केवल दो प्लेटफॉर्म हैं यहां पर काजीगुंड स्टेशन पर केवल दो प्लेटफॉर्म हैं. श्रीनगर, बारामूला और बनिहाल की ट्रेनें नियमित रूप से चलती हैं. कुल 16 ट्रेनें चलती हैं, जो कश्मीर घाटी के प्रमुख स्टेशनों जैसे श्रीनगर, अनंतनाग और अवंतीपुरा को जोड़ती हैं. ये ज्यादातर डेमू और कुछेक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जिनमें स्थानीय यात्री और पर्यटक सफर करते हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

homenation

कहां है वह स्टेशन, जहां ज्योति ने फोटो खिंचाकर कर दिया वायरल? क्यों है यह खास

Read Full Article at Source