Last Updated:August 15, 2025, 10:31 IST
Independence Day: दिल्ली में 15 अगस्त समारोह से पहले आज लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच, ये रिहर्सल असली समारोह की एक झलक के तौर पर है. आप इस रिहर्सल से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें यहां देख सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस 2025 के भव्य समारोह से पहले राजधानी में फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान यह नजारा देशभक्ति और गर्व से भर देने वाला था. तस्वीर में महिला सुरक्षा बल की जवान पूरे जोश और अनुशासन के साथ कदमताल करती नजर आ रही हैं, हाथों में तिरंगे की शान बढ़ाने वाली राइफलें और आंखों में मातृभूमि की सेवा का संकल्प साफ झलक रहा है. यह न केवल ताकत और तैयारी का प्रदर्शन है, बल्कि भारत की बेटियों की बढ़ती भागीदारी और अदम्य साहस की मिसाल भी है. 1

राजधानी में फुल ड्रस रिहर्सल के दौरान यह रंगारंग दृश्य देखने को मिला. पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देते हुए भारत की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत कर रही हैं. रंग-बिरंगे घाघरे, उत्साह भरी मुस्कानें और ताल पर थिरकते कदम न केवल त्योहार का माहौल बना रहे हैं, बल्कि आजादी के अमृत महोत्सव में एकता और खुशी का संदेश भी दे रहे हैं.

इस दौरान छात्रों ने अद्भुत शारीरिक संतुलन और टीमवर्क का प्रदर्शन किया. पारंपरिक परिधान, रंग-रोगन और जोश से भरपूर इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और एकता की ताकत का संदेश दिया.

वहीं, छात्राओं ने मार्शल आर्ट्स का शानदार प्रदर्शन किया. तिरंगे से सजे मंच के सामने सफेद वेशभूषा और नीले दुपट्टे में सजी ये छात्राएं ऊंची किक और ऊर्जा से भरपूर मूवमेंट्स के साथ देशभक्ति और आत्मरक्षा का संदेश दे रही थीं. यह नजारा भारतीय युवाओं के आत्मविश्वास और शक्ति का प्रतीक बना.

इसके अलावा, घुड़सवार जवानों ने अपनी शान और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन किया. पारंपरिक वेशभूषा में सजे ये सैनिक, हाथों में भाले और कंधों पर जिम्मेदारी लिए, घोड़ों के साथ परेड में शामिल हुए. बारिश की हल्की बूंदों के बीच भी उनकी तैयारी और देशभक्ति का जोश कम नहीं हुआ, जो राष्ट्र की वीरता और गौरव का प्रतीक है.

फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों ने देशभक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम पेश किया. रंग-बिरंगे फूलों की वर्षा के बीच सजे-धजे गणवेश में खड़े सुरक्षाबलों के जवानों ने अपनी सटीक तालमेल और गरिमामयी उपस्थिति से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया.

स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले लाल किले की यह भव्य तस्वीर देशभक्ति और गौरव की अनूठी झलक पेश करती है. नीले आसमान के नीचे शान से लहराता तिरंगा, भारत की स्वतंत्रता, एकता और अटूट संकल्प का प्रतीक है. हर वर्ष की तरह इस बार भी यहीं से प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे और यह ऐतिहासिक धरोहर स्वतंत्र भारत की गाथा को दोहराएगी.

इस दौरान लाल किले के ऊपर आसमान में उड़ता यह हेलिकॉप्टर, अपने साथ लहराता तिरंगा और गुलाल की धार, देशभक्ति के जज्बे को और भी ऊंचाई देता है. यह दृश्य भारत की वीरता, एकता और गौरवशाली इतिहास का जीवंत प्रतीक है, जो हर भारतीय के दिल में गर्व और उत्साह की लहर पैदा करता है.

यह तस्वीर स्वतंत्रता दिवस 2025 के दिन होने वाले एक भव्य आयोजन को दर्शाती है, जिसमें सैकड़ों लोग सफेद और नारंगी वस्त्रों में एक सजीव मानव झंडे का निर्माण करते नजर आ रहे हैं.

यह तस्वीर एक शानदार सैन्य समारोह को दर्शाती है, जिसमें भारतीय सेना और नौसेना के जवान "ऑपरेशन सिंदूर" के बैनर के सामने गर्व से खड़े हैं. लाल कालीन पर खड़ी इन वर्दीधारी सैनिकों की पंक्तियां देश की एकता और शक्ति का प्रतीक हैं.

इस तस्वीर में भारतीय वायु सेना, नौसेना और सेना के जवान लाल कालीन पर अनुशासित रूप से खड़े हैं. बैकग्राउंड में फूलों से सजाया गया बैनर, जिसमें लड़ाकू विमान, युद्धपोत और मिसाइल के प्रतीक हैं, देश की सैन्य शक्ति को रेखांकित करता है.

फुल ड्रेस रिहर्सल की यह तस्वीर एक शानदार परेड समारोह को प्रदर्शित कर रही है, जिसमें पुलिस बल के जवान रंग-बिरंगी वर्दियों और परेड टोपी पहनकर अनुशासित कदम ताल करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में तिरंगे से सजा तंबू और हरे-भरे पेड़ देश की प्राकृतिक सुंदरता और गर्व को दर्शा रहे हैं.