Last Updated:April 17, 2025, 06:14 IST
Today Weather News: अप्रैल के शुरूआत से मौसम का अलग-अलग दिखने लगा है. बेमौसम बारिश हो या फिर चढ़ता पारा. लोगों का तो दिन छोड़िए रात में भी हालत खराब है. बिना एसी-कूलर के घरों के कमरों में उमस और चुभती गर्मी से ...और पढ़ें

आज का मौसम कैसा रहेगा?
हाइलाइट्स
बिहार और बंगाल में आंधी-तूफान की संभावना है.दिल्ली-एनसीआर में विकेंड पर गर्मी से राहत मिलेगी.उत्तर पश्चिम भारत में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ सकता है.Today Weather News: लगातार चिलचिलाती धूप से लोगों का बुरा हाल है, आंखें आसमान में टिकी हुई हैं. धूप से बैचेन आंखें गर्मी गर्मी से राहत ढूंढ रही है. हालांकि, अच्छी और बुरी दोनों खबर है, विकेंड पर दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है, तो अगले 2 दिनों तक चिलचिलाती गर्मी और भी सताने वाली है. वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों जैसे कि बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, तामिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का लेखा जोखा.
मौसम विभाग ने तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन की रिपोर्ट जारी की है. पहला उत्तर पूर्वी राजस्थान, दूसरा पूर्वी मध्य प्रदेश, तीसरा असम के ऊपर. वहीं, राजस्थान से तामिलनाडु, मध्य प्रदेश से बंगाल की खाड़ी, और सि्क्किम से ओडिशा तक तीन ट्रफ आज के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इनके प्रभाव से नॉर्थ ईस्ट में अगले पांच दिनों तक, छत्तीसगड़ में 18 अप्रैल तक, बिहार, मेघालय, असम और पश्चिम बंगाल तक बारिश की संभावाना है. वहीं, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज आंधी के बारिश की संभावना है.
पारा का हाल जान लेते हैं
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ने की संभावना है. यह 18 अप्रैल तक जारी रहेगी. इसके बाद अगले 3-4 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे गिरावट आएगी. यानी रविवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम बढ़िया होने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत में अगले 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद अगले 6 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
कहां चलेगी लू
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 18 अप्रैल तक स्थानों पर भीषण गर्मी की लहर चलने की बहुत संभावना है. कुछ अन्य हिस्सों में 18-19 अप्रैल तक भीषण गर्मी की लहर की स्थिति बनी रह सकती है. पूर्वी राजस्थान में 17 से 19 अप्रैल के दौरान कुछ अलग स्थानों पर गर्मी की लहर चलने की बहुत संभावना है. गुजरात राज्य में 16 और 17 अप्रैल को भी कुछ अलग स्थानों पर ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है.
दक्षिण में प्री-मानसून या…
दक्षिण के कई राज्यों में भीषण गर्मी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज तामिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना में बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार, कई राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बिजली के चमकने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, केरल और माहे 19 अप्रैल तक तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 17, 2025, 06:14 IST