Live now
Last Updated:July 15, 2025, 07:12 IST
कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबों और दुकानों पर QR लगाने के यूपी सरकार के आदेश और 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. उधर संसद के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की बैठक और राहुल...और पढ़ें

कांवड़ यात्रा मार्ग से लेकर उदयपुर फाइल्स फिल्म पर लगी रोक के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट पर सभी की नजर रहेगी.
देश की सियासत और कानूनी गलियारों में आज कई बड़े मुद्दों पर हलचल है. सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ यात्रा मार्ग पर ढाबों और दुकानों के लिए QR कोड अनिवार्य करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होगी. यह आदेश कथित तौर पर दुकान मालिकों की पहचान उजागर करता है, जिसे याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल के आदेश का उल्लंघन बताया है. वहीं उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर लगी रोक के खिलाफ याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. इसके साथ ही, इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका पर भी कोर्ट आज फैसला सुना सकता है.
दूसरी और राजनीतिक मोर्चे की बात करें तो संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति तैयार करने के लिए सोनिया गांधी के नेतृत्व में आज अहम बैठक होने वाली है. उधर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज लखनऊ की सेशन कोर्ट में पेश होंगे. भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी के मामले में उनकी पेशी होनी है.
Location :
New Delhi,Delhi