नई दिल्ली (Google Jobs). गूगल दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल है. हर आईटी ग्रेजुएट गूगल में नौकरी का सपना देखता है. गूगल में सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा भी मिल सकती है लेकिन इसके लिए आपको कई चरणों वाला कठिन इंटरव्यू पास करना होगा. कुछ रोल्स के लिए लिखित परीक्षा भी ली जाती है. गूगल भले ही आईटी कंपनी के तौर पर मशहूर है, लेकिन यहां नॉन आईटी प्रोफेशनल्स के लिए भी अच्छी सैलरी वाले अवसर उपलब्ध हैं. नॉन टेक्निकल रोल्स में मार्केटिंग, सेल्स, एचआर, फाइनेंस और कंटेंट राइटिंग जॉब्स शामिल हैं.
जिन युवाओं के पास कोडिंग या टेक्निकल स्किल्स नहीं हैं, लेकिन एनालिटिकल, कम्युनिकेशन और लीडरशिप स्किल्स में परफेक्ट हैं, उनके लिए नॉन आईटी फील्ड में नौकरी के कई अवसर हैं (Google Non IT Jobs). गूगल की नॉन-आईटी जॉब्स हाई सैलरी, फ्लेक्सिबल वर्क कल्चर और करियर ग्रोथ के अवसरों के लिए जानी जाती हैं. भारत में ये नौकरियां बेंगलुरु, हैदराबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में उपलब्ध हैं. गूगल के करियर पेज careers.google.com पर इन जॉब्स की लिस्टिंग देख सकते हैं.
Google Jobs Salary: गूगल में नॉन आईटी जॉब्स और सैलरी
गूगल में नॉन टेक्निकल रोल की भर्ती प्रक्रिया कठिन है. इन रोल्स के लिए आमतौर पर ग्रेजुएशन की डिग्री, संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स की मांग की जाती है. गूगल नॉन टेक्निकल एंप्लॉइज को इंडस्ट्री की एवरेज सैलरी से ज्यादा वेतन प्रदान करता है. यह वर्क लोकेशन, अनुभव और भूमिका के स्तर पर निर्भर करता है. आप चाहें तो मजबूत तैयारी और सही योग्यता के आधार पर गूगल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
गूगल की टॉप लेवल की नौकरी
1- प्रोडक्ट मैनेजर (Product Manager): प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी और डेवलपमेंट टीम को लीड करना, इंजीनियरिंग और मार्केटिंग टीमों के साथ कोऑर्डिनेशन.
योग्यता: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग या संबंधित क्षेत्र में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री (MBA बेस्ट है). 2-5 वर्ष का प्रोडक्ट मैनेजमेंट या संबंधित अनुभव. डेटा एनालिसिस, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स जरूरी.
सैलरी (भारत): 20 लाख से 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष, अनुभव और लोकेशन पर निर्भर.
2- मार्केटिंग प्रोफेशनल (Marketing Specialist): गूगल के प्रोडक्ट्स (जैसे Google Ads, Cloud) के लिए कैंपेन डिज़ाइन करना.
योग्यता: मार्केटिंग, मास कम्युनिकेशन या बिजनेस में ग्रेजुएट लेवल की डिग्री. डिजिटल मार्केटिंग (SEO, Google Analytics), डेटा एनालिसिस और क्रिएटिव राइटिंग में 2-3 सालों का अनुभव.
सैलरी (भारत): 10 लाख से 50 लाख रुपये सालाना.
3- ह्यूमन रिसोर्सेज (HR): रिक्रूटमेंट, एंप्लॉई ट्रेनिंग और ऑर्गनाइजेशनल कल्चर को मैनेज करना.
योग्यता: HR, साइकोलॉजी या बिजनेस में ग्रेजुएशन लेवल की डिग्री. 3-5 सालों का HR अनुभव, मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स और लोगों को मैनेज करने की कला.
सैलरी (भारत): 12 लाख से 40 लाख रुपये सालाना.
4- सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट: गूगल के प्रोडक्ट्स की बिक्री और क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजमेंट.
योग्यता: बिजनेस या सेल्स में स्नातक डिग्री, 2-5 सालों का सेल्स अनुभव. डेटा एनालिटिक्स और CRM टूल्स (जैसे Salesforce) का ज्ञान.
सैलरी (भारत): 15 लाख से 60 लाख रुपये सालाना.
5- कंटेंट राइटर/SEO स्पेशलिस्ट: गूगल के लिए कंटेंट क्रिएशन और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन.
योग्यता: मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता या अंग्रेजी में स्नातक डिग्री. SEO, Google Analytics. और लेखन में 1-3 वर्ष का अनुभव.
सैलरी (भारत): 5 लाख से 20 लाख रुपये सालाना.
6- ट्रस्ट एंड सेफ्टी मैनेजर: गूगल प्लेटफॉर्म्स पर पॉलिसी एनफोर्समेंट और यूजर सिक्योरिटी.
योग्यता: स्नातक डिग्री, ऑपरेशंस या पॉलिसी एनफोर्समेंट में 4+ सालों का अनुभव. साथ में डेटा एनालिसिस और कम्युनिकेशन स्किल्स अनिवार्य.
सैलरी (भारत): 20 लाख से 50 लाख रुपये सालाना.
How to Get a Job in Google: गूगल में नौकरी के लिए टिप्स
शिक्षा: गूगल में ज्यादाकर नौकरियों के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है, वहीं हाई लेवल की जॉब्स के लिए MBA या मास्टर्स डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.
सर्टिफिकेट: Google Career Certificates (जैसे Project Management, Digital Marketing) नॉन टेक्निकल रोल्स के लिए उपयोगी हैं और 4-वर्षीय डिग्री के बराबर माने जाते हैं.
स्किल्स: डेटा एनालिटिक्स (SQL, Google Analytics), कम्युनिकेशन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एक्सीलेंस.
नेटवर्किंग: LinkedIn और गूगल के करियर इवेंट्स के जरिए नेटवर्किंग करें.
इंटर्नशिप: गूगल के बिजनेस इंटर्नशिप प्रोग्राम्स गैर-तकनीकी भूमिकाओं में एंट्री का शानदार तरीका हैं.