Agency:Local18
Last Updated:February 18, 2025, 16:26 IST
Bengaluru: गर्मियों में पानी की कमी से बचने के लिए, बैंगलोर जल आपूर्ति बोर्ड ने पीने का पानी गैर-जरूरी कामों में इस्तेमाल करने पर ₹5,000 जुर्माना लगाया है. नियम तोड़ने पर हर दिन ₹500 का अतिरिक्त जुर्माना होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरु में गर्मियों में पानी की कमी हो सकती है, और ऐसे में अगर आपने पानी की बर्बादी की, तो आपको ₹5,000 का जुर्माना भरना पड़ सकता है! जी हां, बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (BWSSB) ने एक नया नियम लागू किया है, जो बेंगलुरु के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप पीने का पानी कार धोने, बागवानी करने या सड़क साफ करने जैसे कामों में इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अब भारी जुर्माना भुगतना होगा.
क्यों है ये नियम जरूरी?
गर्मियों में पानी की कमी की समस्या लगातार बढ़ रही है, और बेंगलुरु की आबादी करीब 1.4 करोड़ है. ऐसे में अगर हम पानी की बर्बादी करेंगे, तो बाकी लोगों को पानी कैसे मिलेगा? यही वजह है कि बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने यह नियम लागू किया है. बोर्ड का कहना है कि यह फैसला सभी के लिए पीने का पानी सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है.
अब क्या होगा जुर्माना?
अगर आप पीने का पानी गैर-जरूरी कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो आपको ₹5,000 का जुर्माना लगेगा. और अगर आप बार-बार यह गलती करते हैं, तो हर दिन के लिए ₹500 और जुर्माना जुड़ जाएगा! इसका मतलब अगर आप कार धोने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.
क्या-क्या कामों के लिए नहीं मिलेगा पानी?
इस आदेश के अनुसार, अब आपको पीने का पानी सिर्फ पीने के लिए ही मिलेगा. इसका मतलब यह है कि आप इसका इस्तेमाल कार धोने, बागवानी, सड़क की सफाई, पानी के फव्वारे या निर्माण कार्यों में नहीं कर सकते. थिएटर और सिनेमा हॉल में भी सिर्फ पीने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
टैंकर पानी की कीमतें भी तय
सिर्फ यह नहीं, बोर्ड ने टैंकर पानी की कीमतें भी तय की हैं. पहले टैंकर मालिक ग्राहक से ज्यादा पैसे ले लेते थे, लेकिन अब 5 से 10 किलोमीटर की दूरी के लिए 6000 लीटर पानी वाला टैंकर ₹750, 8000 लीटर वाला टैंकर ₹850 और 12,000 लीटर वाला टैंकर ₹1200 में मिलेगा.
पानी का बर्बादी रोकने के लिए लोगों से मदद की अपील
अगर आपको कहीं पर यह नियम तोड़ा हुआ दिखे, तो आप बिना देर किए 1916 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. यह कदम उठाया गया है ताकि सभी को पीने का पानी सही समय पर मिल सके. बोर्ड ने जनता से अपील की है कि वे पानी का उपयोग सोच-समझ कर करें और उसकी बर्बादी से बचें.
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
February 18, 2025, 16:26 IST