कार ब्‍लास्‍ट साइट पर FSL टीम को मिले दो जिंदा कारतूस, क्‍या था प्‍लान?

1 hour ago

Delhi Blast Live: राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं. अब तक इस ब्लास्ट के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन, जांच एजेंसियां को एक डॉक्टर उमर पर शक गहरा रहा है. माना जा रहा है कि यह डॉक्टर कार में सवार था. इस डॉक्टर के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े हैं. यह ब्लास्ट हादसा है या फिर कोई साजिश, अभी तक जांच एजेंसियां इसको लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है. घटना की सघन जांच जारी है. सभी एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटी हैं. अभी तक की जांच में यही बता चला है कि इस विस्फोट में आई20 कार का इस्तेमाल हुआ था. इस कार का नंबर हरियाणा का है और यह गाड़ी मोहम्मद सलमान के नाम रजिस्टर्ड थी. हालांकि जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इस कार की कई बार खरीद-बिक्री हुई थी. विस्फोट की इस घटना से पहले सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया था. इस घटना को लेकर पल-पल अपडेट आ रहे हैं. इस ब्लॉग में आप हमारे साथ बने रहिए. हम आपको हर पल की जानकारी से अवगत कराते रहेंगे.

November 11, 2025 21:35 IST

Delhi Blast LIVE Update: लाल किला कार ब्‍लास्‍ट साइट से मिले दो जिंदा कारतूस, FSL टीम ने जांच के लिए लैब भेजे

Delhi Blast LIVE Update: लाल किला कार ब्लास्ट की जांच में जुटी फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस मिले हैं. टीम ने बताया कि दोनों कारतूस विस्फोट स्थल के पास बिखरे मलबे के बीच से बरामद हुए. अब जांच इस बात की की जा रही है कि ये कारतूस वहां कैसे पहुंचे. क्या ये धमाके से पहले कार में मौजूद थे या मौके पर राहत-बचाव में जुटे सुरक्षाकर्मियों के गिर गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों कारतूसों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि उनके प्रकार और स्रोत की सटीक पहचान की जा सके.

November 11, 2025 20:49 IST

Delhi Blast LIVE Update: अब डॉक्टर शाहीन के छोटे भाई परवेज पर गिरी गाज, पुलिस ने हिरासम में लिया, कड़ाई से हो रही पूछताछ

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली धमाके की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को मंडियाव इलाके से डॉक्टर परवेज अंसारी को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, परवेज हाल ही में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से इस्तीफा देकर निकला था. उन्होंने एक हफ्ते पहले ही रिजाइन किया था. बताया जा रहा है कि परवेज, डॉक्टर शाहीन का छोटा भाई है, जिनका नाम पहले ही जांच के दायरे में है. एटीएस ने परवेज के घर से एक सैमसंग लैपटॉप, मोबाइल फोन और काले बैग में रखे कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं. फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

November 11, 2025 20:16 IST

Delhi Blast LIVE Update: मुजम्मिल ने 2400 में किराए पर लिया था रूम, अचानक कमरे से हो गया गायब, जांच में सामने आया सच

Delhi Blast LIVE Update: हाजी मद्रासी, जिनकी बिल्डिंग में डॉक्टर मुजम्मिल किराए पर रह रहा था, ने पुलिस को बताया कि 13 सितंबर को मुजम्मिल दिन में कमरा देखने आया और शाम तक अपना सामान लेकर वहीं शिफ्ट हो गया. उसने दो महीने का एडवांस — 2400 रुपये — दिया था, जो 13 नवंबर तक के लिए था. लेकिन इसके बाद वह कभी कमरे पर नहीं लौटा. तीन दिन पहले उसने कश्मीर से आए दो लोगों को फोन कर कमरे का सामान देने के लिए कहा, और अगले ही दिन पुलिस की टीम पहुंची व सारा सामान जब्त कर ले गई. हाजी मद्रासी के मुताबिक, कोई किरायेदार वेरिफिकेशन नहीं कराया गया था.

November 11, 2025 19:47 IST

Delhi Blast LIVE Update: डॉक्‍टर मुजम्मिल के मकानमालिक की डायरी को क्‍यों खंगाल रही हरियाणा पुलिस? एंट्री में छुपे हो सकते हैं कई राज

November 11, 2025 19:44 IST

Delhi Blast LIVE Update: 'डॉक्‍टर परवेज रोजाना करता था बेटी से फोन पर बात', शाहीन के पिता ने यूपी एटीएस को बताया काला सच

Delhi Blast LIVE Update: डॉ शाहीन के पिता से यूपी एटीएस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने तकरीबन 1 घंटे तक पूछताछ की है. पूछताछ में जांच एजेंसी ने डॉक्टर शाहीन के पिता से यह जानने की कोशिश की की आखिरी बार लखनऊ कब आई थी डॉक्टर शाहीन. पिता के मुताबिक तकरीबन डेढ़ साल पहले डॉक्टर शाहीन लखनऊ आई थी और फोन पर आखिरी बातचीत एक महीना पहले हुई थी. जांच एजेंसी ने डॉक्टर शाहीन से कहां से पढ़ाई लिखाई की है, साथ में कहां नौकरी की, कौन-कौन उसके दोस्त मित्र हैं, कौन-कौन घर आते थे, इस बारे में जानकारी करने की कोशिश की है. जांच एजेंसी ने यह भी जानने की कोशिश की है डॉक्टर शाहीन के पिताजी से की डॉक्टर प्रवेज से आखरी बार कब बात हुई थी. उसके दोस्त कौन-कौन थे. पिता के मुताबिक डॉक्टर प्रवेज रोजाना फोन पर बातचीत करते थे घर पर. अभी कहां है डॉक्टर प्रवेज इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आईआईएम रोड पर मरियाहू गांव के पास अपने मकान में रहता है. इसके अलावा दोस्त मित्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही कभी कोई संदिग्ध लगा.

November 11, 2025 19:29 IST

Delhi Blast LIVE Update: जम्‍मू-कश्‍मीर नंबर की कार में बम की की अफवाह के चलते दिल्‍ली के भोगल में हड़कंप, जांच में फर्जी निकला मामला

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके भोगल में मंगलवार शाम अचानक हड़कंप मच गया, जब इलाके में संदिग्ध RDX मिलने की अफवाह फैल गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी कि जम्मू-कश्मीर नंबर प्लेट वाली एक कार संदिग्ध लग रही है. अलर्ट मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार को घेर लिया. जांच में जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें सिर्फ कालीन बरामद हुए. पुलिस ने कार के मालिक की पहचान कर ली है और उसकी पूरी जांच-पड़ताल भी कर ली गई है. राहत की बात यह रही कि कार से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

November 11, 2025 19:24 IST

Delhi Blast LIVE Update: लाल किला टेरर अटैक साइट पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, मौके से इकट्ठा किए ब्‍लास्‍ट हुई कार के 42 सेंपल

November 11, 2025 19:18 IST

Delhi Blast LIVE Update: एके-47 कांड की कड़ी कानपुर तक! जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की बर्खास्त प्रवक्ता निकली डॉक्टर शाहीन

लख़नऊ से जिस डॉक्टर शाहीन के पास ए के-47 मिली, वो कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत रही हैं. उसका  लोक सेवा आयोग से चयन हुआ था. 2009-2010 के बीच कन्नौज में राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए तबादला भी हुआ था .फिर साल 2013 में मेडिकल कॉलेज कानपुर से अचानक बिना सूचना अनुपस्थित हो गयीं. कई बार इस पत्र भेज कर रिमाइंडर कराया गया. कोई जवाब न मिलने पर,इसके बाद शासन ने वर्ष 2021 में बर्खास्त कर दिया था .सूबे में चर्चा के बाद मेडिकल कॉलेज में रिकॉर्ड चेक कराया गया. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला ने पुष्टि कर दी है. वही एटीएस की टीम भी आज कानपुर पहुंची थी और उसने यह पूरे डिटेल मेडिकल कॉलेज प्रशासन से ले लिए हैं.

November 11, 2025 18:53 IST

Delhi Blast LIVE Update: लाल किला ब्‍लास्‍ट केस को लेकर शोपियां में छापेमारी, मौलवी के घर पहुंची पुलिस

Delhi Blast LIVE Update: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां के नादीगाम इलाके में इमरान उर्फ मौलवी के घर पर छापा मारा. इमरान का नाम कल बेनकाब हुए आतंकी मॉड्यूल की लिस्ट में शामिल था. पुलिस को शक है कि उसके ठिकाने पर हथियार या आतंकी साजिश से जुड़े सबूत छिपाए गए थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर की पूरी तलाशी ली और कुछ अहम दस्तावेज जब्त किए हैं.

November 11, 2025 18:33 IST

Delhi Blast LIVE Update: 'यह आत्‍मा पर हमला', लाल किला कार ब्‍लास्‍ट के विरोध में विधायक तरविंदर सिंह मारवा ने निकाल गया कैंडल मार्च

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों की याद में जंगपुरा विधानसभा के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने सोमवार शाम केंडल मार्च निकाला. हाथों में मोमबत्तियां और आंखों में आंसू लिए लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मारवाह ने कहा, “यह सिर्फ एक हादसा नहीं, हमारे शहर की आत्मा पर हमला है, दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.”

November 11, 2025 18:08 IST

Delhi Blast LIVE Update: आतंकी हमले के बाद उत्‍तर प्रदेश में रेड अलर्ट, हर एक चीज पर रखी जा रही नजर

Delhi Blast LIVE Update: उत्तर प्रदेश पुलिस अभी भी रेड अलर्ट पर है. जिस तरीके से जम्मू कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस ने लखनऊ और उत्तर प्रदेश के तमाम जगहों पर रेड किए हैं. उसको देखते हुए लोकल पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और आम लोगों को जागरुक कर रही है. डीसीपी विश्वजीत के मुताबिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि कहीं पर भी लावारिस कोई सामान देख तो तुरंत पुलिस को एक तलाक करें इसके अलावा जिस तरीके से लगातार रेट चल रही है अभी भी उत्तर प्रदेश पुलिस रेड अलर्ट पर है.

November 11, 2025 17:23 IST

Delhi Blast LIVE Update: लाल किला कार ब्‍लास्‍ट में बड़ा अपडेट, पुलवामा में डॉक्‍टर उमर के पिता से हो रही पूछताछ

November 11, 2025 17:21 IST

Delhi Blast LIVE Update: लाला किला ब्‍लास्‍ट पर कमिश्‍नर ने बुलाई मीटिंग, दिल्‍ली पुलिस के सभी विभाग के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद

November 11, 2025 17:20 IST

Delhi Blast LIVE Update: 2 घंटे तक चली अमित शाह की हाई-लेवल सिक्‍योरिटी मीटिंग, एक-एक आतंकी को मिटाने का निर्देश

Delhi Blast LIVE Update: 2 घंटे चली अमित शाह की समीक्षा बैठक. गृह मंत्री ने उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ लाल किला कार ब्लास्ट की विस्तृत स्थिति ज्ञात की और उन्हें निर्देश दिए कि इस कृत्य के हर अपराधी को पकड़ा जाए. जांच एजेंसियों को घटनास्थल, मोबाइल डेटा, फोरेंसिक और नेटवर्क कड़ियों की गहन पड़ताल करने का आदेश दिया गया है. पीड़ितों और उनके परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी. सुरक्षा उपायों को तुरंत सख्त किया जाए. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

November 11, 2025 16:59 IST

Delhi Blast LIVE Update: हमारा दिल लाल किला ब्‍लास्‍ट विक्टिम के साथ, कार ब्‍लास्‍ट पर चीन ने जताई संवेदनाएं

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. हमारा दिल दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए घातक विस्फोट से प्रभावित लोगों के साथ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हम कामना करते हैं.

November 11, 2025 16:36 IST

Delhi Blast LIVE Update: 9103233*** डॉक्टर उमर के इस फोन से रची गई आतंक की पूरी साजिश, एनआईए अब छोड़ेगी नहीं

Delhi Blast LIVE Update: 9103233*** डॉक्टर उमर का मोबाइल नंबर है, जिसे वह इस्तेमाल कर रहा था. NIA टॉप सूत्रों के मुताबिक है वो मोबाइल से जुड़े लोगों के कनेक्शन और चैट को खंगालने में भी जुटी है. जांच एजेंसी NIA और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम इस मोबाइल पर पिछले 6 महीने के दौरान होने वाले सारे इनकमिंग,आउटगोइंग कॉल, मैसेज, चैट और मिस कॉल का आंकड़ा चेक कर रही है

November 11, 2025 15:44 IST

Delhi Blast LIVE Update: 9 में से 8 शवों की हुई पहचान, क्‍या डॉक्‍टर उमर का है आखिरी शव?

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली धमाके में अब तक आठ शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शव की पहचान अभी बाकी है. मृतकों में मेरठ निवासी मोहसिन, अमरोहा के अशोक कुमार (डीटीसी कंडक्टर) और लोकेश गुप्ता, श्रावस्ती के दिनेश कुमार मिश्रा, कंजावला के पंकज सैनी, शामली के झिंझला के रहने वाले कॉस्मेटिक दुकानदार नोमान, ई-रिक्शा चालक जुम्मन मोहम्मद और अमर कटारिया शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, नौवां शव फिलहाल अज्ञात है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि वह आरोपी डॉक्टर उमर का हो सकता है. जांच एजेंसियां डीएनए टेस्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के जरिए इसकी पुष्टि में जुटी हैं.

November 11, 2025 15:39 IST

Delhi Blast LIVE Update: अंगोला से राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गृह मंत्री को मिलाया फोन, लाल किला ब्‍लास्‍ट पर लिया अपडेट

Delhi Blast LIVE Update: सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला दौरे के दौरान दिल्ली में हुए धमाकों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए सभी प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने गृहमंत्री से मामले की पूरी जानकारी ली और दोषियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. अमित शाह ने राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया कि जांच एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.

November 11, 2025 15:32 IST

Delhi Blast LIVE Update: ब्‍लास्‍ट के वक्‍त कार में था एक शख्‍स, दिल्‍ली पुलिस को शक- लाल किला पर हुई घटना हो सकती है फिदायीन अटैक

Delhi Blast LIVE Update: सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त आई20 कार में धमाका हुआ उस समय कार में सिर्फ एक शख्स मौजूद था, उसके अलावा कार में कोई नहीं था. लालकिले के सामने रेड लाइट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी में अकेला दिखा था. जिसके बाद माना जा रहा है कि सुसाइड बॉम्बर हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक धमाके से पहले गाड़ी में कोई और भी था जो धमाके से ठीक पहले ही उतर गया था.

November 11, 2025 15:29 IST

Delhi Blast LIVE Update: एक सप्‍ताह पहले ही बच्‍चे को दिल्‍ली लाया था दिनेश... मृतक के पिता भूरे मिश्रा ने बयां किया दर्द

Delhi Blast LIVE Update: दिल्ली ब्लास्ट में मृतक दिनेश मिश्रा के पिता भूरे मिश्रा वा उसके परिवार वालो से न्यूज 18  से हुई बात में अपना दर्द बताया. उन्‍होंने कहा कि एक हफ्ता पहले ही अपने एक छोटे बेटे को दिल्ली लेकर गया था. दिनेश ने वहां उसका एक स्कूल में नाम लिखाया था लेकिन सारे सपने पल भर में बिखर गए.

Read Full Article at Source