'कार्यकर्ता हतोत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन हम ही गुजरात में BJP-RSS को हराएंगे'

2 days ago

Last Updated:April 16, 2025, 14:55 IST

राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल कांग्रेस ही भाजपा और आरएसएस को हरा सकती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करने का आह्वान किया.

'कार्यकर्ता हतोत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन हम ही गुजरात में BJP-RSS को हराएंगे'

राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस की एक बैठक को संबोधित किया.

हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने गुजरात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस को हराने का विश्वास दिलाया.गुजरात कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य बताया.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं में भले ही हतोत्साह दिख रहा हो, लेकिन केवल उनकी पार्टी ही आरएसएस और भाजपा को हराने की ताकत रखती है. गुजरात में एक सप्ताह के भीतर अपनी दूसरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि कांग्रेस इस राज्य में फिर से अपनी खोई हुई ताकत हासिल करेगी.

गुजरात में भाजपा पिछले करीब 30 साल से सत्ता में काबिज है. मगर यह राज्य कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था. राहुल गांधी ने अरवल्ली जिले के मोडासा शहर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए गुजरात को कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी यहां अपनी जड़ें फिर से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सभा कांग्रेस के उस प्रयोगात्मक प्रयास का हिस्सा थी, जिसमें जिला इकाइयों को मजबूत कर संगठन को नया रूप दिया जा रहा है. गुजरात में अगला विधानसभा चुनाव 2027 के अंत में होना है और कांग्रेस इसके लिए अभी से कमर कस रही है.

राहुल गांधी ने सभा में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि गुजरात कांग्रेस के लिए सबसे अहम राज्य है. हम भले ही आज यहां हतोत्साहित दिख रहे हों, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम भाजपा और आरएसएस को इस राज्य में जरूर हराएंगे. यह काम मुश्किल नहीं है. हमें बस एकजुट होकर मेहनत करनी है. यह साफ है कि केवल कांग्रेस पार्टी ही आरएसएस और भाजपा की विचारधारा को चुनौती दे सकती है और उन्हें हरा सकती है.

गुजरात में कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली
उन्होंने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि गुजरात में कांग्रेस का इतिहास गौरवशाली रहा है. यह वही राज्य है, जहां से स्वतंत्रता संग्राम के समय कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई थी. लेकिन पिछले कुछ दशकों में भाजपा ने यहां अपनी पकड़ मजबूत की है. राहुल गांधी ने कहा कि यह स्थिति स्थायी नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें अपने पुराने गौरव को वापस लाना है. गुजरात के लोग कांग्रेस के साथ हैं, बस हमें उनकी आवाज को बुलंद करना है.

कांग्रेस नेता ने यह भी जोर देकर कहा कि पार्टी का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि गुजरात के लोगों के हितों की रक्षा करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की नीतियां आम लोगों, खासकर किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई उन ताकतों से है, जो गुजरात की आत्मा को कमजोर करना चाहती हैं. हम गुजरात को फिर से समृद्ध और समावेशी बनाएंगे.

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपने इलाके में लोगों से जुड़ना होगा, उनकी समस्याएं सुननी होंगी और उन्हें कांग्रेस के विजन से जोड़ना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की विचारधारा समावेशिता और भाईचारे की है, जो गुजरात के मूल्यों से मेल खाती है.

इस सभा के जरिए राहुल गांधी ने न केवल कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी, बल्कि यह संदेश भी दिया कि कांग्रेस गुजरात में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने और लोगों तक पार्टी का संदेश पहुंचाने का आग्रह किया.

First Published :

April 16, 2025, 14:55 IST

homenation

'कार्यकर्ता हतोत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन हम ही गुजरात में BJP-RSS को हराएंगे'

Read Full Article at Source