कितने महीनों में तैयार होता है CBSE बोर्ड का 1 पेपर? कैसे पहुंचता है सेंटर?

4 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 09:15 IST

CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू हो गई थी. हर साल लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देते हैं. ज्यादातर लोगों के मन में पेपर मेकिंग से जुड़े कई सवाल होते हैं. स्टूडेंट्स हों या उ...और पढ़ें

कितने महीनों में तैयार होता है CBSE बोर्ड का 1 पेपर? कैसे पहुंचता है सेंटर?

CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड पेपर बहुत गोपनीयता के साथ सेंटर तक पहुंचाए जाते हैं

हाइलाइट्स

सीबीएसई पेपर बनाने में कई महीने लगते हैं.प्रश्न बैंक बनाने के लिए विशेषज्ञों की टीम होती है.पेपर प्रिंटिंग और वितरण में सख्त गोपनीयता बरती जाती है.

नई दिल्ली (CBSE Board Exam). सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू हुई थीं. अभी तक जितने भी प्रश्न पत्रों को एनालाइज किया गया, उनमें 12वीं फिजिक्स का पेपर सबसे कठिन बताया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के किसी भी विषय का पेपर तैयार करना आसान नहीं है. यह कई महीनों तक चलने वाली लंबी प्रक्रिया है. उसमें भी पेपर की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए हर विषय के कई सेट्स तैयार किए जाते हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि देश के किसी स्कूल में बैठा एक विषय विशेषज्ञ सीबीएसई बोर्ड का पेपर तैयार करता है तो आप गलत हैं (How CBSE board papers are prepared). सीबीएसई बोर्ड पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचने और ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए हर विषय के एक्सपर्ट्स की टीम गठित की जाती है. इस प्रक्रिया में कई महीने लग जाते हैं. जानिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पेपर कैसे तैयार होता है, इसके लिए कितने लोगों की टीम बनाई जाती है और ये पेपर परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचाए जाते हैं.

CBSE exam paper preparation process: सीबीएसई बोर्ड का पेपर कैसे तैयार होता है?
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) का पेपर तैयार करने की प्रक्रिया व्यवस्थित और गोपनीय होती है. पेपर की क्वॉलिटी, निष्पक्षता और सिलेबस को सुनिश्चित करने के लिए इस प्रक्रिया को कई चरणों में पूरा किया जाता है. इसे आप आसान भाषा में समझ सकते हैं (CBSE question paper making):

सिलेबस एनालिसिस से होती है शुरुआत (CBSE board exam process): सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस काफी विस्तृत है. सीबीएसई पेपर तैयार करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है. सीबीएसई के विशेषज्ञ पाठ्यक्रम (Syllabus) को ध्यान से चेक करते हैं. यह तय किया जाता है कि पेपर में किन टॉपिक्स से सवाल पूछे जाएंगे और उन्हें कितने अंकों का वेटेज दिया जाएगा. तैयार किए जाते हैं प्रश्न बैंक (Secrets of CBSE paper setting): सीबीएसई बोर्ड सिलेबस एनालाइज करने के बाद विषय विशेषज्ञों (जैसे शिक्षक, प्रोफेसर) की एक टीम अलग-अलग टॉपिक्स से सवाल बनाती है. इस टीम में 4-5 लोग शामिल रहते हैं. ये सवाल आसान, मध्यम और कठिन स्तर के होते हैं. इससे हर तरह के छात्रों का मूल्यांकन करने में मदद मिलती है. सवालों का सिलेक्शन (CBSE exam paper design): सीबीएसई के विषय विशेषज्ञ जो भी प्रश्न बैंक यानी सवाल तैयार करते हैं, उनकी जांच के लिए मॉडरेशन कमेटी गठिन की जाती है. यह कमेटी सुनिश्चित करते हैं कि सवाल स्पष्ट, सही और पाठ्यक्रम के दायरे में हों. इस दौरान कुछ सवाल हटाए या बदले भी जा सकते हैं. यह प्रक्रिया काफी जटिल होती है. फिर सेट होता है पेपर: मॉडरेशन कमेटी जिन सवालों को सिलेक्ट करती है, उन्हें एक निश्चित फॉर्मेट यानी Blueprint के आधार पर पेपर में व्यवस्थित किया जाता है. इसमें वस्तुनिष्ठ (Objective), लघु उत्तरीय (Short Answer) और दीर्घ उत्तरीय (Long Answer) सवालों का बैलेंस रखा जाता है. इस पैटर्न को सीबीएसई सैंपल पेपर से समझ सकते हैं. प्रिंटिंग में बरती जाती है गोपनीयता: सीबीएसई पेपर तैयार होने के बाद इसे सख्त गोपनीयता के साथ प्रिंटिंग के लिए भेजा जाता है. यह काम खास प्रिंटिंग प्रेस में होता है, जहां पेपर लीक होने का कोई खतरा न हो. पेपर छपने के लिए कहां भेजे गए हैं, इसकी जानकारी बोर्ड के कुछ खास सदस्यों के पास होती है. पेपर बनाने के बाद विषय विशेषज्ञों का काम खत्म हो जाता है. परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचते हैं पेपर: विषय विशेषज्ञों को न तो यह पता होता है कि पेपर छपने के लिए कहां भेजे गए हैं और न ही इस बात की जानकारी होती है कि किस सेट में कौन से सवाल पूछे जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर सील बंद लिफाफों में स्कूलों तक पहुंचाए जाते हैं. फिर इन्हें परीक्षा वाले दिन ही खोला जाता है.

खास बातें:
1- नकल की संभावना कम करने के लिए हर साल हर विषय के कई सेट (Set) बनाए जाते हैं.
2- पेपर में सवालों का स्तर पिछले सालों के पैटर्न और एनसीईआरटी किताबों पर आधारित होता है.
3- इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और गोपनीयता का बहुत ख्याल रखा जाता है.

First Published :

March 04, 2025, 09:15 IST

homecareer

कितने महीनों में तैयार होता है CBSE बोर्ड का 1 पेपर? कैसे पहुंचता है सेंटर?

Read Full Article at Source