किस महिला अधिकारी को कहा गया-'ये उतनी काली, जितना इसका पति गोरा'

3 days ago

Last Updated:March 27, 2025, 13:22 IST

IAS Story, IAS Sarada Muraleedharan: एक महिला आईएएस अधिकारी काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने काले रंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है, जिसके बाद उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस पर जमकर बहस हो रही...और पढ़ें

किस महिला अधिकारी को कहा गया-'ये उतनी काली, जितना इसका पति गोरा'

IAS Sarada Muraleedharan, UPSC Rank, IAS Story: आईएएस शारदा मुरलीधरन ने काले रंग पर की टिप्‍प्‍णी.

हाइलाइट्स

शारदा मुरलीधरन केरल की मुख्य सचिव हैं.शारदा ने काले रंग पर टिप्पणी का दर्द बयां किया.शारदा 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.

IAS Story, Sarada Muraleedharan Profile: इस महिला अधिकारी का नाम शारदा मुरलीधरन है और वह वर्तमान में केरल सरकार में मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं. आईएएस शारदा उस समय भी चर्चा में आई थीं जब वह अपने पति, आईएएस वी वेणु के बाद केरल की मुख्य सचिव बनीं. तब उन्होंने अपने पति से ही मुख्य सचिव का चार्ज लिया था. उस समय देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी पति ने अपनी पत्नी को मुख्य सचिव का चार्ज दिया हो. अब शारदा ने काले रंग को लेकर सवाल उठाने वालों पर जमकर निशाना साधा है और अपना दर्द भी बयां किया है.

किस बैच की आईएएस हैं शारदा?
शारदा मुरलीधरन 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. शारदा ने ग्रेजुएशन के बाद संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की और 1989 में यह परीक्षा पास की. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शारदा ने होली एंजल कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. शारदा ने इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर में मास्टर डिग्री की है.

शादी के बाद बदला कैडर
जब शारदा मुरलीधरन का यूपीएससी में आईएएस के पद पर चयन हुआ तो ट्रेनिंग के बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर आवंटित किया गया, लेकिन जब उन्होंने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वी वेणु से शादी की, तो उन्होंने अपना कैडर बदलवा लिया और केरल शिफ्ट हो गईं. तब से वह यहीं पर काम कर रही हैं. अनेक पदों पर रहते हुए शारदा मुरलीधरन मुख्य सचिव के पद तक पहुंच गईं और सितंबर 2024 में उन्होंने अपने पति से मुख्य सचिव का चार्ज लेकर इतिहास बनाया.

किन-किन पदों पर रहीं शारदा?
शारदा मुरलीधरन कई पदों पर काम कर चुकी हैं. वह कुछ समय के लिए केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर रहीं. इसके अलावा वह पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रहीं. शारदा निफ्ट (NIFT) में महानिदेशक के पद पर भी कार्यरत रहीं. केरल की मुख्य सचिव बनने से पहले वह लोकल सेल्फ डिपार्टमेंट में अतिरिक्त मुख्य सचिव भी थीं.

अब क्यों हैं चर्चा में?
शारदा मुरलीधरन एक बार फिर चर्चा में हैं. इसका कारण यह है कि उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट लिखा, जिसमें शारदा ने कहा कि कल मुझे मुख्य सचिव के तौर पर मेरे काम को लेकर एक दिलचस्प टिप्पणी सुनने को मिली, जिसने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने बताया कि किसी ने कहा कि उनका कार्यकाल उतना ही काला है जितना उनके पति का सफेद था. शारदा ने लिखा कि उन्हें अपने कालेपन को हर सूरत में स्वीकार करना ही होगा. वह इससे बच नहीं सकतीं। शारदा ने कहा कि ये काला रंग उनका बचपन से पीछा नहीं छोड़ रहा. वह सोचती थीं कि गोरा रंग ही सुंदरता का पर्याय है. यहां तक कि उन्होंने अपनी मां से कहा था, ‘अगले जन्म में मुझे गोरी पैदा करना.’ शारदा मुरलीधरन ने लोगों से यह भी पूछा कि आखिर क्यों काला रंग बुरा है, क्यों उसे बदसूरत कहा जाता है. ‘काला रंग तो ब्रह्मांड का रंग है.’

First Published :

March 27, 2025, 13:22 IST

homecareer

किस महिला अधिकारी को कहा गया-'ये उतनी काली, जितना इसका पति गोरा'

Read Full Article at Source