किसान आंदोलन के दौरान लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार, पंजाबी युवक पर रखा था इनाम

11 hours ago

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के कुंडली बॉर्डर में किसान आंदोलन के दौरान लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, जिसमें अब सोनीपत पुलिस को बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जर्मजीत पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर किसान आंदोलन में  मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटे थे. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

दरअसल, किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़कों पर हैं. 13 महीने तक लगातार किसान दिल्ली की सीमाओं पर रहे थे. उस दौरान चोरी और लूटपाट के आरोप लगे थे. अब यह सही साबित हुए हैं. जर्मजीत नाम का युवक कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए अपने साथियों के साथ आया था, लेकिन इसने अपने साथियों के साथ मिलकर शौक पूरा करने के लिए एक मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा था. इस दौरान बुधवार को जब आरोपी किसी काम से कुंडली बॉर्डर के पास पहुंचा तो सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जांच अधिकारी रमेश ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान एक मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूट हुई थी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया था. कुंडली बॉर्डर पर किसान आंदोलन में वारदात को अंजाम दिया गया था. अब आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जर्मजीत ने साथियों के साथ मिलकर लूट की थी. आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा गया था.

Tags: Kisan Aandolan, Sonipat news

FIRST PUBLISHED :

December 26, 2024, 06:23 IST

Read Full Article at Source