कुछ तो सीखो...जिसके आगे गिड़गिड़ाता है पाकिस्‍तान, वही कर रहा भारत को सलाम

1 day ago

Last Updated:November 06, 2025, 06:57 IST

FATF Report on ED: FATF यानी फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स मनीलॉन्ड्रिंग और आतंकवादियों को पैसा मुहैया कराने के मामले में अक्‍सर पाकिस्‍तान की ऐसी-तैसी करता रहता है. पड़ोसी देश FATF के आगे मेमियाता रहता है, ताकि ज्‍यादा कठोर प्रतिबंध न लगे. अब उसी FATF ने भारतीय एजेंसी की तारीफ की है.

कुछ तो सीखो...जिसके आगे गिड़गिड़ाता है पाकिस्‍तान, वही कर रहा भारत को सलामFATF ने ED की तारीफ की है.

FATF Report on ED: मनीलॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग को रोकने वाली इंटरनेशनल संस्‍था फाइनेंशियल एक्‍शन टास्‍क फोर्स (FATF) ने भारतीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate – ED) की तारीफ की है. FATF ने कहा कि दुनिया के अन्‍य देशों को ईडी से सीखना चाहिए कि किस तरह से मनीलॉन्ड्रिंग पर रोक लगाई जाए और क्रिमिनल केस में में एसेट्स की रिकवरी की जाए. यह वही FATF है, जिसके सामने पाकिस्‍तान की हेकड़ी गुम रहती है. पाकिस्‍तान मनीलॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग के लिए पूरी दुनिया में कुख्‍यात है. FATF ऐसे देशों को विभिन्‍न क्‍लासीफाइड कैटेगरी में डालता रहता है, जिससे संबंधित देशों की इकनॉमी पर बुरा असर पड़ता है. विदेशी निवेश प्रभावित होता है. FATF के कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए पाकिस्‍तान इस ग्‍लोबल ऑर्गेनाइजेशन के सामने मेमियाता रहता है. अब उसी संस्‍था ने भारत की जांच एजेंसी ईडी की तारीफ की है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 06, 2025, 06:57 IST

homenation

कुछ तो सीखो...जिसके आगे गिड़गिड़ाता है पाकिस्‍तान, वही कर रहा भारत को सलाम

Read Full Article at Source