Last Updated:March 24, 2025, 02:35 IST
Kunal Kamra News: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए तंज कसा. शिवसैनिकों को यह नागवार गुजरा और वे उस होटल में पहुंच गए, जहां कामरा के शो की शूटिंग हुई थी.

कुणाल कामरा के शो पर बवाल! शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल में की तोड़फोड़
हाइलाइट्स
कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो पर शिवसैनिकों ने हंगामा किया.एकनाथ शिंदे पर तंज कसे जाने से शिवसैनिक हुए नाराज.अब कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी.मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. रविवार को खार इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक होटल में जमकर हंगामा किया. यह वही जगह थी जहां कामरा का शो शूट किया गया था. विवाद की जड़ बना कामरा का वीडियो, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. वीडियो में “गद्दार” शब्द का इस्तेमाल किया गया, जिससे शिवसैनिक भड़क गए.
होटल में शिवसैनिकों का कोहराम
कामरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में पहुंचे और तोड़फोड़ मचाई. उन्होंने मांग की कि कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जैसे ही यह वीडियो सामने आया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने होटल के ऑडिटोरियम में जाकर हंगामा किया.
“भारत से भागना पड़ेगा!”
शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने सीधे तौर पर कुणाल कामरा को धमकी दी. उन्होंने कहा, “शिवसेना कार्यकर्ता पूरे देश में तुम्हारा पीछा करेंगे. तुम्हें भारत से भागना पड़ेगा.” म्हस्के ने यह भी आरोप लगाया कि कामरा, उद्धव ठाकरे से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं. उनका कहना था कि शिंदे की आलोचना करने के गंभीर नतीजे होंगे.
राउत ने कहा – “कुणाल का कमाल”
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने इस मामले में कामरा का समर्थन किया. उन्होंने ‘एक्स’ (Twitter) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “कुणाल का कमाल.” राउत ने कहा, “कामरा एक प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर एक पैरोडी बनाई, जिससे शिंदे गुट नाराज हो गया और स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी.”
कुनाल की कमाल!
जय महाराष्ट्र! https://t.co/U4Jxdo4dCm
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 23, 2025
कुनाल कामरा एक जानेमाने लेखक और स्टँडप कॉमेडियन है
कुणालने महाराष्ट्रकी राजनीती पर एक व्यंगात्मक गाना लिखा तो शिंदे गैंग को मिरची लगी.
उनके लोगोने कामराका स्टूडियो तोड दिया.
देवेंद्रजी , आप कमजोर गृहमंत्री हो!
@narendramodi
@Dev_Fadnavishttps://t.co/7ciSQRQY81
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 23, 2025
अब एफआईआर की तैयारी
शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह एमआईडीसी थाने में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. दूसरी तरफ, शिवसेना नेता संजय राउत पर भी यह वीडियो शेयर करने के कारण निशाना साधा गया.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 24, 2025, 02:32 IST
कुणाल कामरा को सबक सिखाएंगे! शिंदे पर 'जोक' से भड़की शिवसेना, होटल में बवाल