Last Updated:September 08, 2025, 22:25 IST
Kulgam Encounter final Update:कुलगाम के गुडार में मुठभेड़ में रहमान भाई और आमिर बशीर दर ढेर हुए, परभत गौर और नरेंद्र सिंधु शहीद हुए, JCO घायल. सेना का ऑपरेशन जारी है, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ी है.

kulgam encounter latest update two terrorists killed two army soldiers martyred
साउथ कश्मीर के कुलगाम जिले के गुडार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया. इस ऑपरेशन में हमारे दो बहादुर जवान भी शहीद हो गए, जबकि एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) घायल हुआ है. सेना ने बताया कि आतंकियों की पहचान रहमान भाई और आमिर बशीर दर के रूप में हुई है. रहमान भाई पाकिस्तान का आतंकी था और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा हुआ था. वहीं आमिर बशीर दर स्थानीय आतंकवादी था, जो शोपियां जिले से संबंधित था.
शहीद हुए जवानों की पहचान परभत गौर और नरेंद्र सिंधु के रूप में हुई है. दोनों सेना के बहादुर सिपाही थे और देश की रक्षा करते हुए शहादत को प्राप्त हुए. उनका बलिदान पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है. सेना ने कहा कि आतंकियों का सफाया करना जरूरी था, क्योंकि वे क्षेत्र में आतंक फैलाकर आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. घायल हुए JCO को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आतंकियों के बाकी नेटवर्क का पता लगाया जा सके. सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है. यह मुठभेड़ पिछले कुछ दिनों से कुलगाम और आसपास के इलाकों में सक्रिय आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. सेना का कहना है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों को स्थानीय समर्थन मिल रहा है, लेकिन सुरक्षा बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
नेटवर्क मजबूत कर रहा था रहमान भाई
रहमान भाई के बारे में पता चला है कि वह पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियों में शामिल होकर कश्मीर में अपने नेटवर्क को मजबूत करने आया था. वहीं आमिर बशीर दर जैसे स्थानीय आतंकियों की मदद से ये संगठन यहां खतरनाक हालात पैदा कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन से आतंकियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. स्थानीय लोगों ने भी सेना के ऑपरेशन की सराहना की है. आम नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में आतंक के डर से जीवन कठिन हो गया था और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से उन्हें राहत मिली है. कई जगहों पर लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए और उनके परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की.
सेना का ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. सेना ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें. साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देश की सुरक्षा को हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा. कुलगाम एनकाउंटर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि हमारे जवान देश की सीमाओं और भीतर के खतरे से निपटने के लिए हर समय तत्पर हैं. सुरक्षा बलों का संकल्प है कि आतंकवाद से कश्मीर को मुक्त कर, वहां शांति और विकास का माहौल बनाया जाएगा.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
September 08, 2025, 22:25 IST