'जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब AAP के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं'

6 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 20:56 IST

'जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब AAP के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं'अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मालिक की गिरफ्तारी का विरोध किया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के जम्मू कश्मीर में विधायक मेहराज मालिक ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग की तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने विधायक मेहराज मालिक की अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग को जायज बताया. “आप” का कहना है कि मेहराज मालिक अपने इलाक़े में एक अस्पताल की मांग कर रहे हैं, लेकिन जनता के हक़ की इस आवाज़ को दबाने के लिए अमित शाह की पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. यह सरासर तानाशाही और जनता की आवाज़ को दबाने वाली कार्रवाई है.

अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा कि क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए विधायक को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं. वो हमेशा जनता की आवाज़ बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब “आप” के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं.

वहीं, “आप” के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा कि तानाशाहों की पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में “आप” विधायक मेहराज मालिक को अस्पताल की मांग उठाने पर गिरफ़्तार कर लिया. सत्ता की भूख में डूबी मोदी-शाह सरकार की यह खुली तानाशाही है, जहाँ जनता के हक़ की आवाज़ उठाने वालों को ख़तरा समझा जा रहा है. लेकिन इतिहास गवाह है, जब-जब तानाशाही बढ़ती है, तब-तब इंक़लाब और बुलंद होता है.

उधर, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी विधायक मेहराज मालिक की गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने एक्स पर कहा कि “आप” विधायक मेहराज मालिक अपने क्षेत्र में अस्पताल के लिए अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं उनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. ये शासन की तानाशाही है. मेहराज मालिक संघर्षशील नेता हैं. ऐसी कायराना कार्यवाही से नहीं डरते.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 08, 2025, 20:56 IST

homenation

'जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब AAP के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं'

Read Full Article at Source