दिल्ली में बाल-बाल बचे यात्री, एयर इंडिया विमान की पहली लैंडिंग नाकाम, फिर...

5 hours ago

Last Updated:September 08, 2025, 22:06 IST

Air India Flight: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट AI-2910 पहली बार में लैंडिंग नहीं कर सकी. तकनीकी कारण से 10 मिनट हवा में घूमने के बाद दूसरी कोशिश में सुरक्षित लैंडिंग हुई, यात्री पूरी तरह सुरक्षित.

दिल्ली में बाल-बाल बचे यात्री, एयर इंडिया विमान की पहली लैंडिंग नाकाम, फिर...दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया फ्लाइट AI-2910 पहली कोशिश में लैंडिंग नहीं कर सकी. (फाइल फोटो)

Air India Flight: दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार शाम उस वक्त हल्की सनसनी फैल गई, जब मुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2910 पहली बार में लैंडिंग नहीं कर सकी. तकनीकी कारणों की वजह से विमान को लगभग 10 मिनट तक हवा में घूमना पड़ा और दूसरी कोशिश में वह सुरक्षित रूप से रनवे पर उतर सका.

सूत्रों के मुताबिक लैंडिंग से ठीक पहले पायलट ने घोषणा की कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते विमान को ‘गो अराउंड’ करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सभी यात्री सुरक्षित रहेंगे.

पढ़ें- मुंबई-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में सनसनी, उड़ान से पहले पायलट कॉकपिट में अचानक हुआ बेहोश

एयर इंडिया का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “8 सितम्बर को मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI-2910 ने दिल्ली में लैंडिंग के दौरान मानक प्रोटोकॉल के तहत सामान्य ‘गो अराउंड’ किया. विमान दूसरी कोशिश में सुरक्षित उतरा और सभी यात्री तथा क्रू सुरक्षित हैं. एयर इंडिया में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.”

यात्रियों की प्रतिक्रिया
घटना के दौरान कुछ यात्रियों में हल्की घबराहट देखी गई. लेकिन पायलट और क्रू ने स्थिति को शांतिपूर्वक संभाला. सूत्रों के अनुसार एक यात्री ने बताया, “हमें शुरू में लगा कि कोई बड़ी समस्या हो सकती है, लेकिन पायलट ने तुरंत घोषणा कर हमें आश्वस्त किया कि सब कुछ नियंत्रण में है. दूसरी कोशिश में विमान का उतरना हमारे लिए राहत भरा था.”

एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा, “8 सितम्बर को मुंबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI2910 ने दिल्ली में लैंडिंग के दौरान मानक प्रोटोकॉल के तहत सामान्य ‘गो अराउंड’ किया. विमान दूसरी कोशिश में सुरक्षित उतरा और सभी यात्री और क्रू सुरक्षित रूप से उतर गए. एयर इंडिया में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

क्या होता है ‘गो अराउंड’?
एविएशन विशेषज्ञों के मुताबिक, ‘गो अराउंड’ एक मानक प्रक्रिया है, जिसे तब अपनाया जाता है जब लैंडिंग के दौरान किसी तकनीकी या मौसम संबंधी समस्या के कारण विमान को रनवे पर उतारना सुरक्षित न लगे. ऐसे मामलों में पायलट विमान को दोबारा हवा में ले जाकर नई एप्रोच से लैंडिंग करते हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह सामान्य है और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है.

सुरक्षा पर एयरलाइन का जोर
हाल के समय में कई एयरलाइंस ने अपनी सुरक्षा प्रणाली और प्रोटोकॉल को और मजबूत किया है. एयर इंडिया ने भी साफ किया है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोपरि है और हर छोटी-बड़ी तकनीकी समस्या पर तुरंत मानक प्रोटोकॉल लागू किया जाता है.

दिल्ली एयरपोर्ट की सभी रनवे अगले हफ्ते से होंगे चालू
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की सभी चार रनवे अगले मंगलवार से पूरी तरह संचालन में आ सकते हैं. गौरतलब है कि रनवे 28/10, जिसे अपग्रेडेशन कार्य के लिए 15 जून से 90 दिनों के लिए बंद किया गया था. 16 सितम्बर से उपलब्ध होने की उम्मीद है. इस रनवे पर CAT-IIIB सिस्टम लगाया गया है ताकि कोहरे के मौसम में भी सुरक्षित उड़ान संचालन सुनिश्चित हो सके. 8 सितम्बर को DIAL ने रनवे का सेफ्टी असेसमेंट किया और अब DGCA से अनुमोदन के लिए दस्तावेज जमा करेगा. इसके साथ ही देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डे पर रनवे क्षमता पूरी तरह बहाल हो जाएगी.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 08, 2025, 22:06 IST

homenation

दिल्ली में बाल-बाल बचे यात्री, एयर इंडिया विमान की पहली लैंडिंग नाकाम, फिर...

Read Full Article at Source