Last Updated:September 08, 2025, 21:59 IST
Newborn Delivery Death: केरल के इडुक्की में घर पर डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत हो गई. पादरी जॉनसन और उनकी पत्नी ने धार्मिक कारणों से अस्पताल जाने से मना कर दिया.

केरल के इडुक्की जिले के मनियारंकुडी इलाके में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. मामला घर पर डिलीवरी का है, जहां धार्मिक कारणों से परिवार ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. यही जिद आखिरकार बच्चे की जान ले गई.
जानकारी के मुताबिक, पादरी जॉनसन और उनकी पत्नी बिजी ने कुछ दिन पहले ही मनियारंकुडी में किराए का घर लिया था. पत्नी की डिलीवरी का समय आया तो परिवार ने अस्पताल जाने की बजाय घर पर ही प्रसव करवाया. लेकिन हालात बिगड़े और बच्चा जन्म के दौरान ही दम तोड़ बैठा.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची
बच्चे की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने जॉनसन से अस्पताल चलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उनका कहना था कि धार्मिक मान्यताओं की वजह से वे अस्पताल में इलाज नहीं करवा सकते. जब मामला ज्यादा बिगड़ा तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने दखल दिया. आखिरकार जॉनसन को मजबूरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक बच्चे को बचाने का कोई रास्ता नहीं बचा था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अब इस घटना को अप्राकृतिक मौत का मामला मानकर केस दर्ज कर लिया है. जांच शुरू हो चुकी है और अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक मान्यताओं के चलते इलाज से इनकार करना बच्चे की जान पर भारी पड़ा. बता दें कि, घर में ही बच्चे की डिलीवरी के दौरान ऐसी मौतें हो चुकी हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 08, 2025, 21:59 IST