केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलता है? कक्षा 1 से 11 तक के लिए जानिए नियम

1 month ago

Agency:News18.com

Last Updated:February 25, 2025, 15:14 IST

KVS Admission Guidelines: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया 01 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. देश के टॉप सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल केंद्रीय विद्यालय में लॉटरी सिस्टम के जरिए एडमिशन मिलता है. केंद्रीय...और पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलता है? कक्षा 1 से 11 तक के लिए जानिए नियम

KVS Admission Guidelines: केंद्रीय विद्यालय की कई क्लासेस में लॉटरी सिस्टम के जरिए एडमिशन मिलता है

नई दिल्ली (KVS Admission Guidelines). केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों में से एक है. यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई से संबद्ध है. देश के विभिन्न राज्यों में 1253 केंद्रीय विद्यालय हैं. भारत से बाहर कुछ अन्य देशों में भी केंद्रीय विद्यालय हैं. केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर इस सरकारी स्कूल से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. यहां क्लास 1 से एडमिशन मिलना शुरू हो जाता है.

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिलना आसान नहीं होता है. यहां विभिन्न कैटेगरीज़ के स्टूडेंट्स को पहले प्राथमिकता दी जाती है. केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलता है, इस पूरे प्रोसेस को समझने के लिए हमने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नोएडा शिफ्ट 2 (PM Shri Kendriya Vidyalaya Noida Shift 2) में 10वीं क्लास की स्टूडेंट शुभांगिनी उपाध्याय से बात की. जानिए केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 से 11 तक में एडमिशन का पूरा प्रोसेस.

1. KVS Class 1 Admission: केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन कैसे मिलता है?

उम्र सीमा: 31 मार्च 2025 तक स्टूडेंट की उम्र 6 साल होनी चाहिए. कैसे अप्लाई करें: केवी एडमिशन पोर्टल के लिंक https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. कैसे होगा चयन?
1- रिजर्वेशन कोटा: राइट टु एजुकेशन के तहत एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/बीपीएल/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और दिव्यांग बच्चों के लिए 25% सीटें रिजर्व की जाती हैं.
2- लॉटरी सिस्टम: केंद्रीय विद्यालय में 3 फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए लॉटरी सिस्टम के जरिए एडमिशन दिया जाता है- RTE Lottery, दिव्यांग कैटेगरी लॉटरी और प्रायोरिटी कैटेगरी-वाइज लॉटरी.

2. KV Class 6 Admission: केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 से 8 में एडमिशन कैसे मिलता है?

उम्र सीमा: केवीएस की वेबसाइट पर हर क्लास के लिए निर्धारित की गई उम्री सीमा चेक कर सकते हैं. कैसे अप्लाई करें: आप जिस केवी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां विजिट करके ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. सीट की उपलब्धता के आधार पर दाखिला मिलेगा. कैसे होगा चयन: क्लास 2 से 8 तक में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं किया जाता है. इन क्लासेस में प्रायोरिटी कैटेगरी सिस्टम के आधार पर एडमिशन मिलता है. अगर उपबल्ध सीटों से ज्यादा एप्लिकेशन आती हैं तो हर कैटेगरी में लॉटरी सिस्टम के जरिए स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होता है.

3. KVS Class 9 Admission: केंद्रीय विद्यालय क्लास 9 में एडमिशन कैसे मिलता है?

उम्र सीमा: 31 मार्च 2025 तक स्टूडेंट की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए. कैसे अप्लाई करें: आप जिस भी केवी में एडमिशन लेना चाहते हैं, वहां जाकर ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करना होगा. कैसे होगा चयन?
1- प्रवेश परीक्षा: केंद्रीय विद्यालय क्लास 9 में एडमिशन के लिए एक टेस्ट आयोजित किया जाता है. इसमें हिंदी, मैथ, इंग्लिश, सोशल साइंस और साइंस विषय से सवाल पूछे जाते हैं.
2- टेस्ट की डिटेल: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन टेस्ट 100 अंकों का होता है (हर विषय के लिए 20 अंक). इसे पूरा करने के लिए 3 घंटे दिए जाते हैं.
3- क्वॉलिफाइंग मार्क्स Qualifying Marks: इसमें पास होने के लिए कम से कम 33% मार्क्स हासिल करना जरूरी है, एससी/एसटी/दिव्यांग (PH) कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 25% निर्धारित किए गए हैं.

4. KVS Class 11 Admission: केंद्रीय विद्यालय क्लास 11 में एडमिशन कैसे मिलता है?

आयु सीमा: केंद्रीय विद्यालय क्लास 11 में एडमिशन के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है. बस 10वीं पास करने के बाद पढ़ाई में कोई ब्रेक नहीं होना चाहिए. कैसे अप्लाई करें: क्लास 10 बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करना होगा. कैसे होगा चयन:
1- क्लास 10वीं बोर्ड रिजल्ट के आधार पर स्ट्रीम एलोकेट की जाएगी.
– साइंस स्ट्रीम: क्लास 10वीं में कम से कम 60% मार्क्स.
– कॉमर्स स्ट्रीम: क्लास 10वीं में कम से कम 55% मार्क्स.
– आर्ट्स स्ट्रीम: 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास सभी स्टूडेंट्स पात्र.
2- प्रायोरिटी ऑर्डर: केवी से 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को 11वीं एडमिशन में पहले प्राथमिकता दी जाती है. इसके बाद अगर सीटें बचती हैं, तब नॉन केवी स्टूडेंट्स को कंसिडर किया जाता है.

विशेष प्रावधान:

सिंगल गर्ल चाइल्ड: क्लास 1 और 9 में सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए आरक्षण है. सशस्त्र/अर्धसैनिक बलों के बच्चे: रक्षा और अर्धसैनिक बलों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है. ट्रांसफर केस: जिन छात्रों के पास वैध केवी ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) है, उन्हें सीट उपलब्धता और केवीएस गाइडलाइंस के अनुसार एडमिशन दिया जाता है.

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो अतिरिक्त दस्तावेज (यदि लागू हो)
– जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल)
– ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाण पत्र
– विकलांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
– सरकारी कर्मचारियों के लिए माता-पिता का सेवा प्रमाण पत्र
– एकल बालिका स्थिति के लिए शपथ पत्र.

केवी में एडमिशन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

प्रवेश सूचनाएं: इसका नोटिफिकेशन मार्च में जारी होता है और एडमिशन की प्रक्रिया 01 अप्रैल से शुरू होती है. केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें. एप्लिकेशन फॉर्म: कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन और अन्य कक्षाओं के लिए संबंधित केवी में ऑफलाइन उपलब्ध हैं. आरक्षण नीति: केवीएस गाइडलाइंस के अनुसार, एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5%, ओबीसी-एनसीएल के लिए 27% और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 3% सीटें रिजर्व्ड हैं.

First Published :

February 25, 2025, 15:14 IST

homecareer

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे मिलता है? कक्षा 1 से 11 तक के लिए जानिए नियम

Read Full Article at Source