केजरीवाल ने ध्रुव राठी को कहा धन्‍यवाद, दिल्‍ली चुनाव से क्‍या है कनेक्‍शन?

5 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 11:48 IST

Delhi Election 2025: दिल्‍ली में 5 फरवरी के वोट डाले जाएंगे जबकि 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी. अरविंद केजरीवाल ने यूट्यूबर ध्रुव राठी को धन्‍यवाद कहा. ध्रुव राठी की लेटेस्‍ट वीडियो पर पूर्व दिल्‍ली सीएम का रिएक्‍शन आया है.

केजरीवाल ने ध्रुव राठी को कहा धन्‍यवाद, दिल्‍ली चुनाव से क्‍या है कनेक्‍शन?

दिल्‍ली में 5 फरवरी को वोटिंग है. (File Photo)

Delhi Election 2025: दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी को धन्‍यवाद दिया. उन्‍होंने राठी के हालिया एक वीडियो को देखने के बाद कहा. इस वीडियो में केंद्र सरकार पर उनके खिलाफ उठने वाली सभी आवाजों को कुचलने के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही कहा गया कि सरकार के समर्थन वाली फिल्‍मों को खूब प्रमोट किया जा रहा है. दिल्‍ली में चुनावी हलचल के बीच केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए यह मुद्दा उठाया है.

अरविंद केजरीवाल ने एक्‍स पर यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर करते हुए कहा, ‘ये फ़िल्म मेरे लिए बेहद भावुक है. ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है. देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा. लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं. AAP is “Unbreakable” धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इसे रोकने की कोशिश कर रहा था तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई. ये फ़िल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है. इसे जरूर देखें और सबके साथ शेयर भी करें.’

केजरीवाल के क्‍या हैं आरोप?
अरविंद केजरीवाल उन्‍हें शराब घोटाले के मामले में फंसाने का आरोप लंबे वक्‍त से बीजेपी पर लगाते रहे हैं. खुद का कट्टर ईमानदार बताने वाले दिल्‍ली के पूर्व सीएम का कहना है कि उनके खिलाफ गलत भावना से यह मुकदमे दर्ज किए गए. उनकी पार्टी को तोड़ने की गहरी साजिश रची गई। ईडी के केस में जमानत मिलने के बावजूद बिना देरी किए सीबीआई ने उन्‍हें जेल से बाहर आने से रोकने के लिए अरेस्‍ट कर लिया था.

बीजेपी के निशाने पर रहे हैं ध्रुव राठी
उधर, ध्रुव राठी की बात की जाए तो वो भी लंबे वक्‍त से केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं. तमाम वीडियो पर ध्रुव राठी बीजेपी और मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए नजर आते हैं। यही वजह है कि बीजेपी समर्थक सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते. ध्रुव राठी लंबे वक्‍त से चर्चा का विषय बने हुए हैं.

First Published :

January 20, 2025, 11:48 IST

homenation

केजरीवाल ने ध्रुव राठी को कहा धन्‍यवाद, दिल्‍ली चुनाव से क्‍या है कनेक्‍शन?

Read Full Article at Source