केरल के डॉक्टर की संदिग्ध मौत! 25 हजार ट्रांसप्लांट किए, शव फार्महाउस में मिला

3 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 13:00 IST

DR George Abraham Death: केरल के प्रसिद्ध किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. जॉर्ज पी. अब्राहम का शव उनके फार्म हाउस में फांसी पर लटका मिला. उन्होंने 25,000 किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की थीं. पुलिस जांच में जुटी है.

केरल के डॉक्टर की संदिग्ध मौत! 25 हजार ट्रांसप्लांट किए, शव फार्महाउस में मिला

केरल के प्रसिद्ध किडनी सर्जन डॉ. जॉर्ज पी. अब्राहम का निधन

हाइलाइट्स

डॉ. जॉर्ज पी. अब्राहम का शव फार्महाउस में मिला.उन्होंने 25,000 किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की थीं.पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नेदुम्बस्सेरी: केरल से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. केरल में सबसे ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले डॉ. जॉर्ज पी. अब्राहम की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जॉर्ज पी. अब्राहम का शव नेदुम्बस्सेरी के थुरुथिस्सेरी में उनके पीजी फार्म हाउस में फांसी पर लटका हुआ मिला. बता दें कि वे एर्नाकुलम लेक शोर अस्पताल के किडनी रोग विभाग के सीनियर सर्जन थे. उनके भाई और एक अन्य व्यक्ति के जाने के बाद रात में वे मृत पाए गए. शव को अंगमाली लिटिल फ्लावर अस्पताल भेजा गया और पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रात में डॉ. जॉर्ज को मृत पाया गया
बता दें कि 77 साल के डॉ. जॉर्ज अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति के साथ पिछले शाम तक फार्म हाउस में थे. बाद में रात में उनका भाई और वह व्यक्ति वापस चले गए. इसके बाद रात में डॉ. जॉर्ज को मृत पाया गया. उनका फार्महाउस कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास है. वह हर रविवार वहां जाते थे.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी के.आर. अरुण ने बताया कि डॉक्टर को कोई आर्थिक समस्या नहीं थी. परिवार ने भी किसी साजिश का शक नहीं जताया है.

25,000 किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की
शव को अंगमाली लिटिल फ्लावर अस्पताल ले जाया गया. कल पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. बता दें कि डॉ. जॉर्ज पी. अब्राहम ने लगभग 25,000 किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की हैं. डॉ. जॉर्ज दुनिया के तीसरे सर्जन थे जिन्होंने लिविंग डोनर लैप्रोस्कोपिक किडनी ट्रांसप्लांट किया था. उन्होंने 1,50,000 से ज्यादा एंडोयूरोलॉजिकल सर्जरी की थीं.

कमाने वाला चला गया, अब घर कैसे चलेगा? सरकार दे रही ₹20,000 की मदद, जानिए कैसे मिलेगा यह फायदा!

उन्होंने केरल का पहला कैडेवर ट्रांसप्लांट, पर्सक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटोमी (PCNL) और 3D लैप्रोस्कोपिक डोनर नेफ्रेक्टॉमी जैसे ऑपरेशन किए थे.

(ध्यान दें: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. जीने की कोशिश करें. अगर संभव न हो तो मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मदद लें. ऐसे विचार आने पर ‘दिशा’ हेल्पलाइन पर कॉल करें. टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)

First Published :

March 04, 2025, 13:00 IST

homenation

केरल के डॉक्टर की संदिग्ध मौत! 25 हजार ट्रांसप्लांट किए, शव फार्महाउस में मिला

Read Full Article at Source