केरल के बाद अब इस राज्‍य में पहुंचा मानसून, मौसम विभाग का अलर्ट, होगी मूसलाधार

2 hours ago

Last Updated:May 25, 2025, 14:50 IST

IMD Latest Monsoon Updates: केरल के बाद अब महाराष्‍ट्र में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्‍तक दे दी है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में इसके मुंबई तक पहुंचने की संभावना है. इसके असर से मूसलाधार बारिश की चेत...और पढ़ें

केरल के बाद अब इस राज्‍य में पहुंचा मानसून, मौसम विभाग का अलर्ट, होगी मूसलाधार

महाराष्‍ट्र में मानसून ने दस्‍तक दे दी है. (फाइल फोटो)

मुंबई. केरल के बाद अब दक्षिण-पश्चिम मानसून ने एक और राज्‍य में दस्‍तक दे दी है. मानसून ने रविवार को महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले तीन दिनों में इसके मुंबई समेत राज्य के अन्य हिस्सों तक पहुंचने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने अरब सागर के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक, पूरा गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम, मणिपुर तथा नागालैंड के कुछ क्षेत्रों में भी एक्टिव हो गया है.

IMD ने बताया कि मानसून की उत्तरी सीमा इस समय देवगढ़, बेलगावी, हवेली, मांड्या, धर्मपुरी, चेन्नई, आइजोल और कोहिमा से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि आगामी तीन दिनों में मानसून के अरब सागर के और हिस्सों, महाराष्ट्र (मुंबई समेत), कर्नाटक (बेंगलुरु समेत), आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के शेष भागों, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर भागों और पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य हिस्सों तक आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं.

महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों, खासकर कोंकण और मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी प्री-मानसून बारिश हो रही है. इससे किसानों और आम जनजीवन को मानसून के आगमन की स्पष्ट पूर्वसूचना मिल चुकी है. इससे पहले शनिवार को मानसून ने केरल में दस्तक दी, जो सामान्य समय से एक सप्ताह पहले है. यह 2009 के बाद पहली बार हुआ है जब मानसून 23 मई को ही केरल पहुंचा. आमतौर पर मानसून केरल में 1 जून को पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है. वहीं, इसका उत्तर भारत से वापसी का सिलसिला 17 सितंबर से शुरू होता है और 15 अक्टूबर तक समाप्त होता है.

महाराष्ट्र में सामान्य तौर पर मानसून 7 जून तक पहुंचता है, जबकि मुंबई में इसकी आमद 11 जून के आसपास मानी जाती है. लेकिन, इस साल मानसून की तेज़ रफ्तार ने संकेत दे दिए हैं कि इस बार बारिश समय से पहले हो सकती है. ऐसे में उत्‍तर भारत में भी इस बार मानसून के समय से पहुंचने की संभावना बन गई है. शनिवार देर रात को दिल्‍ली में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई. उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी बदरा बरसे हैं.

आईएमडी के अलर्ट के बाद महाराष्‍ट्र राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है और तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है. आने वाले दिनों में तेज बारिश और तूफानी हवाएं देखने को मिल सकती हैं. कुल मिलाकर मानसून के इस समय से पहले आगमन ने खेती और जल संकट से जूझ रहे कई क्षेत्रों में राहत की उम्मीद जगा दी है. अब नजर इस पर टिकी है कि बारिश का वितरण कैसा रहता है और इससे फसलों और जल भंडारण पर क्या प्रभाव पड़ता है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homemaharashtra

केरल के बाद अब इस राज्‍य में पहुंचा मानसून, मौसम विभाग का अलर्ट, होगी मूसलाधार

Read Full Article at Source