Last Updated:September 29, 2025, 07:23 IST
Today LIVE: एशिया कप में जीत के बाद हर ओर चैंपियन भारतीय की टीम की चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की जीत की बधाई देते हुए कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर जारी है.' तो वहीं, ट्रॉफी को...और पढ़ें

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीत लिया है. (रायटर्स)
Today LIVE: भारत ने लगातार चौथी बार एशिया कप जीत कप का चैंपियन बना है. भारतीय टीम ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. हालांकि, दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, धड़कन थम जाने वाला मुकाबला हुआ. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद भी हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा है. भारत के हाथों हार के बाद पाकिस्तानी टीम ड्रैसिंग रूम से बाहर नहीं निकल रही थी, तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, तो नकवी मेडल और ट्रॉफी लेकर होटल भाग गए. भारतीय टीम में जीत की ट्रॉफी और मेडल नहीं मिली.
भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली ईकाई का पता बदलने वाला है. दिल्ली ईकाई को आज दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर नया मुख्यालय मिलेगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. 825 वर्ग मीटर में फैला यह पांच मंजिला भवन दक्षिण भारतीय वास्तुकला से प्रेरित है. इसमें 300 सीटों वाला सभागार, पार्किंग, कॉन्फ्रेंस रूम और आधुनिक सुविधाएं हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसे ऐतिहासिक क्षण बताया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 29, 2025, 07:23 IST

3 weeks ago
