कैब में बैठी महिला को पहले घूरा, फिर सीट पर करने लगा गंदी हरकत..पुलिस भी हैरान

1 month ago

Agency:Local18

Last Updated:February 25, 2025, 13:38 IST

Pune cab driver masturbation: पुणे में एक कैब ड्राइवर ने चलती गाड़ी में अश्लील हरकत की. गाड़ी के पीछे बैठी महिला को घूर कर 20 साल का युवा ड्राइवर हस्तमैथुन करने लगा.

कैब में बैठी महिला को पहले घूरा, फिर सीट पर करने लगा गंदी हरकत..पुलिस भी हैरान

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. कभी लूटपाट तो कभी दिनदहाड़े मर्डर की खबरें सामने आती रहती हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुणे की सड़कों पर महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक कैब ड्राइवर को अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया, और जब महिला ने यह देखा, तो उसके होश उड़ गए.

कैब बुक करके घर लौट रही थी महिला, लेकिन फिर…
21 फरवरी की शाम पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक 41 वर्षीय महिला ने अपने घर लौटने के लिए कैब बुक की. महिला एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है और रोज की तरह अपने घर जाने के लिए एक फेमस कैब एग्रीगेटर ऐप से टैक्सी बुक की. थोड़ी ही देर में संगमवाड़ी रोड पर एक कार उसे लेने पहुंची. गाड़ी एक 20 साल का युवक चला रहा था.

ड्राइवर की हरकत देख कांप गई महिला!
गाड़ी में बैठने के बाद कुछ मिनट ही हुए थे कि महिला को कुछ अजीब महसूस हुआ. ड्राइवर बार-बार पीछे देखने वाले शीशे में उसे घूर रहा था. पहले तो महिला ने इसे इग्नोर किया, लेकिन फिर जो उसने देखा, उसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए अश्लील हरकत (हस्तमैथुन) कर रहा था! यह देखकर महिला घबरा गई. उसने बिना समय गंवाए हाईवे पर कार रुकवाई और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गई.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी ड्राइवर
महिला की शिकायत के बाद खड़की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी का नाम सुमित कुमार है और वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है. पुलिस अधिकारी गजानन चोरमले ने बताया कि आरोपी पहले मुंबई में कैब चलाता था, लेकिन कुछ समय पहले ही वह पिंपरी चिंचवड़ आकर काम करने लगा था.

महिला ने दिखाई हिम्मत, तभी बच पाई बड़ी घटना
इस घटना में सबसे बड़ी बात यह रही कि महिला ने घबराने की बजाय हिम्मत दिखाई और तुरंत सही कदम उठाया. अगर वह डरकर चुप रहती, तो शायद आरोपी बच जाता. पुलिस का कहना है कि महिलाएं ऐसी किसी भी घटना का तुरंत विरोध करें और बिना डरे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

February 25, 2025, 13:38 IST

homenation

कैब में बैठी महिला को पहले घूरा, फिर सीट पर करने लगा गंदी हरकत..पुलिस भी हैरान

Read Full Article at Source