कैबिनेट में चर्चा से पहले ही नीतीश सरकार की 'सीक्रेट प्लानिंग' हो गई लीक!

1 week ago

Last Updated:April 12, 2025, 13:19 IST

Bihar Politics News: नीतीश सरकार की चुनावी योजना की रणनीति की जानकारी बाहर आ गई है और इसको लीक करने वाले उनकी अपनी ही सरकार के एक मंत्री हैं. दरअसल, ये वो महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जिसको पूरे दमखम के साथ एनडीए सरक...और पढ़ें

कैबिनेट में चर्चा से पहले ही नीतीश सरकार की 'सीक्रेट प्लानिंग' हो गई लीक!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में डिस्कस होने वाली बात पहले ही लीक हो गई.

हाइलाइट्स

नीतीश सरकार की चुनावी योजना उनके ही मंत्री ने लीक कर दी.महिलाओं, बुजुर्गों के लिए बिहार सरकार की योजनाओं का खुलासा.समय से पहले ही खबर लीक होने से एनडीए खेमे में खलबली मची.

मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. अपने विरोधियों को सियासी मैदान में मात देने के लिए जब आप कोई रणनीति बना रहे हों और इसको जमीन पर उतरने की तैयारी कर रहे हों, मगर इसी बीच अगर आपकी वह बड़ी प्लानिंग को कोई लीक कर दे तो कैसा अनुभव होगा? साफ तौर पर आपके अपने पैरों के तले जमीन खिसक जाने का अहसास होगा. कुछ ऐसा ही बिहार की नीतीश सरकार के साथ हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सियासी स्ट्रेटजी का जवाब देने के लिए जहां नीतीश कुमार की सरकार अपनी तैयारी कर रही थी, इसी बीच उनके ही एक ‘विश्वसनीय’ मंत्री ने बड़ी खबर लीक कर दी जो गेमचेंजर कही जा रही है. खबर लीक होते ही एनडीए खेमे में खलबली मच गई और सीक्रेट तैयारी का खुलासा होने से प्लानिंग कि वह धार जाती रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी. मामला बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा से जुड़ा है जिसका खुलासा स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट बैठक में करने वाले थे.

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हर मोर्चे पर तैयारी कर रही है इसी कड़ी में मोतिहारी के चिरैया विधानसभा के सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने किया. इसी दौरान कृष्ण नंदन पासवान ने बीजेपी के 2025 के चुनाव को लेकर सीक्रेट तैयारी को लेकर भी खुलासा कर दिया. कृष्णनंदन पासवान ने खुला ऐलान कर दिया कि तेजस्वी यादव के माई-बहिन योजना की घोषणा के जबाब में बिहार सरकार अगले महीने ही कैबिनेट में महिलाओं को ₹2500 रुपया देने, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की राशि ₹1500 करने के साथ-साथ कई तरह की योजनाएं लाने जा रही है. उन्होंने यह भी कह दिया कि अगले महीने ही कैबिनेट से इसकी मंजूरी भी होगी और हमारी सरकार बिहार में बेहतर योजना लाने जा रही है.

दावे पर दावे करते रहे मंत्री जी
मंत्री जी यहीं नहीं रुके और अपने अंदाज में दावे पर दावे करते रहे. उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों की जोड़ी बेहतर काम कर रही है और आने वाले समय में भी बिहार में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी. बिहार के युवराज तेजस्वी यादव और दिल्ली के युवराज राहुल गांधी झूठी कहानी बनाते हैं, लेकिन हमारी सरकार कहानी को भी सही करके साबित करती है. बिहार में अब महिलाओं को बुजुर्गों को वृद्धाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान में ₹2500 की राशि भी देने का काम करेगी.

Location :

Motihari,Purba Champaran,Bihar

First Published :

April 12, 2025, 13:19 IST

homebihar

कैबिनेट में चर्चा से पहले ही नीतीश सरकार की 'सीक्रेट प्लानिंग' हो गई लीक!

Read Full Article at Source