Last Updated:August 06, 2025, 07:38 IST
पटना के फुलवारी शरीफ में पुलिस और कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा के बीच मुठभेड़ हुई है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रोशन को घेर लिया, लेकिन भागने की कोशिश में उसने पुलिस पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई म...और पढ़ें

हाइलाइट्स
फुलवारी शरीफ में पुलिस और रोशन शर्मा के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगी.कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा पर लूट, हत्या के कई केस, पीएमसीएच में भर्ती. गुप्त सूचना पर पटना पुलिस की कार्रवाई, रोशन शर्मा से बड़े खुलासे की उम्मीद.पटना. फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी रोड पर राय चौक के पास पुलिस और कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जहानाबाद निवासी रोशन इस इलाके में छिपा है. सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को गेर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी से घबराकर वह भागने की कोशिश करने लगा और इस दौरान उसने पुलिस पर गोली चलाई.इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रोशन के पैर में गोली लगी और जख्मी हो गया. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
रोशन शर्मा का आपराधिक इतिहास
रोशन शर्मा पर बिहार के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह हाल के महीनों में पटना में हुई लूट और हत्या की वारदातों का मुख्य आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लंबे समय से छापेमारी कर रही थी. रोशन की गतिविधियां स्थानीय लोगों के लिए भी आतंक का कारण बनी हुई थीं.
पुलिस ने घेरा तो कर दी फायरिंग
पटना पुलिस ने जब रोशन को घेरने की कोशिश की तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें रोशन के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे तत्काल पीएमसीएच ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. मौके से पुलिस ने हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की है. फुलवारी शरीफ पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद जांच तेज कर दी है.
पब्लिक खुश पर एनकाउंटर पर सवाल
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि रोशन से पूछताछ के बाद कई बड़े अपराधों का खुलासा हो सकता है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या रोशन किसी बड़े आपराधिक गिरोह का हिस्सा था. अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. इस एनकाउंटर ने फुलवारी शरीफ में सनसनी फैला दी है. स्थानीय लोग अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती से खुश हैं, लेकिन कुछ लोग एनकाउंटर की परिस्थितियों पर सवाल भी उठा रहे हैं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
August 06, 2025, 07:38 IST