कौन है वह महिला सब इंस्पेक्टर, जिसने रेप के आरोपी को मौके पर किया ढेर?

2 days ago

Last Updated:April 16, 2025, 16:05 IST

SI Story:अक्‍सर लोग पुलिस की नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस की नौकरी के दौरान रोजाना चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यूपी बिहार से लेकर हर जगह सब इंस्‍पेक्‍टर की वैकेंसी निकलती रहती है. हजारों की संख्‍या मे...और पढ़ें

कौन है वह महिला सब इंस्पेक्टर, जिसने रेप के आरोपी को मौके पर किया ढेर?

Karnataka Police, Woman Sub Inspector, SI Story: सब इंस्‍पेक्‍टर की बहादुरी की कहानी.

हाइलाइट्स

महिला सब इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा ने आरोपी का एनकाउंटर किया.अन्नपूर्णा की सराहना, सर्वोच्च पदक की सिफारिश.कैसे मिलती है सब इंस्‍पेक्‍टर की नौकरी.

SI Story: हाल ही में कर्नाटक पुलिस की एक महिला सब इंस्‍पेक्‍टर काफी सुर्खियों में हैं. इस महिला सब इंस्‍पेक्‍टर ने एक 5 साल की बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म के आरोपी को ऑन स्‍पॉट मार गिराया, जिसको लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. एक ओर उनके इस कदम की सराहना हो रही है, तो वहीं कुछ जगहों पर अलोचना भी हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि ये सब इंस्‍पेक्‍टर कौन हैं और कर्नाटक में सब इंस्‍पेक्‍टर की नौकरी मिलती कैसे है?

असल में यह पूरा मामला कर्नाटक के हुब्‍बल्‍ली का है. यहां पर एक 5 साल बच्ची का अपहरण और हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. जिस महिला सब इंस्‍पेक्‍टर ने उसे ढेर किया उनका नाम अन्‍नपूर्णा है. उनके साथ दो और पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. अधिकारियों की मानें तो जब पुलिस टीम ने आरोपी को घेरा तो उसने उन पर हमला कर दिया. चेतावनी देने और गोली चलाने के बावजूद उसने भागने की कोशिश की. इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ.सब इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा ने आरोपी पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे फिर से पकड़ लिया.उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बिहार के रहने वाले आरोपी नितेश कुमार पर POCSO अधिनियम के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज था और गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस टीम पर हमला भी किया.

VIDEO | Union Minister Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) visits injured officer at Karnataka Medical college and Research Institute in Hubballi.

The Karnataka police shot and killed a man accused of kidnapping and murdering a five-year-old girl in Hubballi. One police officer got… pic.twitter.com/X2zZdZc5qQ

— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2025

सब इंस्‍पेक्‍टर की सराहना
इस घटना के बाद सब इंस्‍पेक्‍टर अन्नपूर्णा की सराहना हो रही है.इधर कर्नाटक की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने सब इंस्‍पेक्‍टर अन्‍नपूर्णा की सराहना की और कहा कि वह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर से अनुरोध करेंगी कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर अन्नपूर्णा को उनकी कार्रवाई के लिए सरकार सर्वोच्च पदक दे.केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से सांसद प्रह्लाद जोशी ने घायल सब इंस्‍पेक्‍टर अन्‍नपूर्णा की कुशलक्षेम ली और कहा कि आरोपी पुलिस बल के प्रति काफी आक्रामक हो गया था और उसी समय कार्रवाई करनी पड़ी.बच्ची के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. सरकार को उन्हें उचित मुआवजा देना चाहिए ताकि वे अपनी दूसरी संतान, जो विकलांग है, की सही देखभाल कर सकें.

कैसे बनते हैं सब इंस्‍पेक्‍टर
कर्नाटक पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector / SI) की भर्ती के लिए कर्नाटक राज्य पुलिस (KSP) की ओर से परीक्षा कराई जाती है, जिसमें भर्ती होने के लिए उम्‍मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्‍यक है. अगर योग्‍यता की बात करें तो अभ्‍यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी है. 21 से 33 वर्ष के अभ्‍यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को इसके लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (PST – Physical Standard Test),शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET – Physical Efficiency Test)के तहत
दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि देना होता है. इसमें सेलेक्ट होने वाले उम्‍मीदवारों को ₹37,900 – ₹70,850/- प्रति माह (Basic Pay)तक की सैलरी मिलती है. इसके अलावा महंगाई भत्ता (DA), यात्रा भत्ता (TA), HRA, मेडिकल, पेंशन आदि का भी लाभ मिलता है. शुरूआत में इन-हैंड सैलरी ₹50,000 से ₹60,000 के बीच हो सकती है. KSP SI भर्ती हर 1-2 साल में होती है, जिसका नोटिफिकेशन recruitment.ksp.gov.in पर जारी होता है.

First Published :

April 16, 2025, 16:05 IST

homecareer

कौन है वह महिला सब इंस्पेक्टर, जिसने रेप के आरोपी को मौके पर किया ढेर?

Read Full Article at Source