Last Updated:November 11, 2025, 20:06 IST
Sabarimala Case: केरल में सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामला और गरमाता जा रहा है. कांग्रेस ने राज्य सरकार से पूछा है, “आखिर सबरीमाला का सुभाष कपूर कौन है?” केपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष पी.सी. विष्णुनाथ ने आरोप लगाया कि जांच सीमित दायरे में फंसी है और देवास्वोम बोर्ड से जुड़ा बड़ा नेटवर्क अब तक अछूता है. उन्होंने हाईकोर्ट के उस अवलोकन का हवाला दिया जिसमें मूर्ति तस्कर सुभाष कपूर की हेराफेरी से समानता बताई गई थी.
इस मामले की जांच जारी है. नई दिल्ली. सबरीमाला स्वर्ण चोरी मामले में कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में एक नाम का जिक्र किया. कांग्रेस ने इसी को लेकर कुछ सवाल प्रदेश सरकार से पूछ डाले. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक पी.सी. विष्णुनाथ ने मंगलवार को पूछा कि आखिर सोने की के चोरी मामले का सुभाष कपूर कौन है? विष्णुनाथ ने कहा, “केरल हाईकोर्ट ने सबरीमाला गोल्ड चोरी केस और कुख्यात मूर्ति तस्कर सुभाष कपूर की हेराफेरी के बीच समानताओं की बात की. इसलिए यह पता लगाना जरूरी है कि सबरीमाला का सुभाष कपूर कौन है.”
उन्होंने आरोप लगाया कि जांच का दायरा सीमित है. ये अब तक सिर्फ कुछ अधिकारियों तक ही पहुंची है, जबकि देवास्वोम बोर्ड के अध्यक्ष के. जयकुमार, इसके सदस्यों और मंत्री वी.एन. वासवन से जुड़ा बड़ा संगठित नेटवर्क अभी भी अछूता है. इत्तेफाक से, विष्णुनाथ की मीडिया ब्रीफिंग खत्म होने के तुरंत बाद यह खबर आई कि सबरीमाला सोने की चोरी की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व देवास्वोम बोर्ड कमिश्नर और अध्यक्ष एन. वासु को गिरफ्तार कर लिया है.
विष्णुनाथ के अनुसार हाई कोर्ट ने अपने फैसले में साफतौर पर माना है कि यह पूरी हेराफेरी देवास्वोम बोर्ड और मंत्री वासवन की मिलीभगत का नतीजा है. उन्होंने तिरुवाभरणम कमिश्नर के.एस. बैजू के 3 सितंबर, 2024 को देवास्वोम सचिव के. जयकुमार को भेजे गए एक पत्र का भी जिक्र किया. इस चिट्ठी में ‘द्वारपालक’ (द्वार रक्षक) मूर्तियों को पहुंचे नुकसान के बारे में बताया गया था और तुरंत मरम्मत का अनुरोध किया गया था. विष्णुनाथ ने आरोप लगाया, “उस समय का देवास्वोम बोर्ड और मंत्री सीधे तौर पर सोने की चोरी में शामिल थे.”
कांग्रेस का आरोप है कि पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राजनीतिक कनेक्शन वाले लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी है. पार्टी ने बुधवार को राज्य सचिवालय के सामने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और मौजूदा देवास्वोम मंत्री वासवन के इस्तीफे की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन में एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, केपीसीसी अध्यक्ष सन्नी जोसेफ, विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन, एआईसीसी नेता दीपा दास मुंशी, रमेश चेन्निथला, कोडिकुन्निल सुरेश और यूडीएफ संयोजक अडूर प्रकाश शामिल होंगे.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 11, 2025, 20:06 IST

1 hour ago
