कौन हैं बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी.दयानंद, जो अब हो गए सस्‍पेंड

4 weeks ago

Last Updated:June 06, 2025, 10:57 IST

Bengaluru Stampede, IPL 2025, RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए. पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद को निलंबि...और पढ़ें

कौन हैं बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी.दयानंद, जो अब हो गए सस्‍पेंड

Bengaluru Stampede, Police News, IPS Story, Bangalore news: बेंगलुरु के पुलिस कमिश्‍नर कौन हैं?

हाइलाइट्स

बेंगलुरु भगदड़ में 11 लोगों की मौत, 50 घायल.पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद निलंबित.कर्नाटक सरकार ने कार्रवाई की.

Bengaluru Stampede, IPL 2025, RCB: आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भीषण हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. एक बड़े इवेंट के दौरान अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, और 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इस भयानक हादसे में कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.इस घटना के बाद कर्नाटक सरकार हरकत में और कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी.दयानंद को तुरंत सस्‍पेंड कर दिया.आइए आपको बताते हैं कि बी.दयानंद कौन हैं और वह आईपीएस कब बने?

Who is IPS B Dayanandn Story: ग्रेजुएशन के बाद बने थे IPS

बी. दयानंद का जन्म 19 मार्च 1967 को हुआ था और वे कर्नाटक के रहने वाले हैं.उन्होंने बी.ए. की डिग्री हासिल की और उसके बाद उन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा परीक्षा पास की.3 सितंबर 1995 को उन्‍हें आईपीएस नियुक्‍त किया गया.जिसके बाद वह कई जगहों पर तैनात रहे.30 मई 2023 को वे बेंगलुरु सिटी के पुलिस कमिश्नर बनाया गया.इस हादसे ने उनके करियर को बड़ा झटका दे दिया और अब उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया है.

Bengaluru Police Commissioner Suspended: एक्‍शन में सरकार

इस हादसे के बाद लगातार सरकार व स्‍थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले को गंभीरता से लिया.बुधवार देर रात तक इस हादसे की पूरी जानकारी लेने के बाद उन्होंने अगले ही दिन बी. दयानंद को ‘ड्यूटी में लापरवाही’ के आरोप में निलंबित करने का फैसला किया.दयानंद के साथ-साथ कई अन्य पुलिस अफसरों पर भी गाज गिरी. इनमें काब्बन पार्क थाने के इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर, स्टेशन हाउस ऑफिसर, सेंट्रल डिवीजन के एसीपी, डीसीपी, स्टेडियम इंचार्ज और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शामिल हैं. सभी पर भीड़ को काबू करने में नाकामी का इल्जाम लगा है.

घर से 900 किमी दूर रहकर की पढ़ाई, JEE में छा गया ये लडका!

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

homecareer

कौन हैं बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी.दयानंद, जो अब हो गए सस्‍पेंड

Read Full Article at Source