पकड़ी गई फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगालिया, सीकर में काट रही थी फरारी

8 hours ago

Last Updated:July 04, 2025, 10:29 IST

Rajasthan News : राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में फर्जी तरीके से सब इंस्पेक्टर (SI) की ट्रेनिंग करने के कारण चर्चाओं में आई फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगालिया आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस गई है। मोना बुगालिया ...और पढ़ें

पकड़ी गई फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगालिया, सीकर में काट रही थी फरारी

मोना बुगालिया का असली नाम मूली देवी है.

हाइलाइट्स

मोना बुगालिया सीकर से गिरफ्तार हुई.फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर RPA में ट्रेनिंग कर रही थी.मोना के ठिकाने से तीन वर्दी और सात लाख रुपये मिले.

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर ट्रेनिंग करने वाली चालबाज मोना बुगालिया पुलिस के शिकंजे में आ गई है. पुलिस ने उसे सीकर से पकड़ा है. वह वहां किराये का मकान लेकर रह रही थी. वह काफी समय से वहीं पर फरारी काट रही थी. मोना लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. मोना की चालबाजियां देखकर पुलिस भी हैरान है. वह कितनी शातिर लड़की है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने पूरे पुलिस सिस्टम को ही गच्चा दे डाला.

पुलिस के अनुसार मोना बुगालिया फर्जी तरीके से सब इंस्पेक्टर बनकर RPA में ट्रेनिंग करती रही थी. वह RPA में SI बैच संख्या 48 के साथ सब इंस्पेक्टर बनकर ट्रेनिंग कर रही थी. लेकिन एक दिन मोना का राज खुल गया. ट्रेनिंग कर रहे कुछ ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को उस पर शक हुआ तो उन्होंने अधिकारियों को इस बारे जानकारी दी. मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी की कारस्तानी का पर्दाफाश होते ही वह फरार हो गई थी. इस पर उसके खिलाफ सितंबर 2023 में जयपुर के शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. लेकिन पकड़ी नहीं गई.

मोना के ठिकाने पर मिली थी तीन वर्दी और करीब सात लाख रुपये
उसके बाद पुलिस ने उसके जयपुर स्थित ठिकाने पर छापामारी की थी. वहां थानेदार की तीन वर्दी और करीब सात लाख रुपये की नगदी मिली थी. वह पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदलती रही. अब पुलिस को मुखबिर तंत्र से पुख्ता खबर मिली थी कि वह सीकर में रहकर फरारी काट रही है. इस पर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात को उसे वहां से दबोच लिया. अब उसे जयपुर लाया गया है. यहां उससे पूछताछ की जा रही है. मोना वर्दी का रौब झाड़कर लोगों को डराती धमकाती रही है. मोना नागौर की रहने वाली बताई जा रही है.

वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी
पुलिस की पड़ताल में उसके कई कारनामे सामने आए हैं. पुलिस उनकी तस्दीक करने में जुटी है. मोना वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी. पुलिस इस बात का तहकीकात करने में जुटी है कि आखिर उसने कैसे पुलिस की आंखों में धूल झोंककर महकमे में एंट्री मारी. वह एडीजी के साथ टेनिस खेलती थी. पूर्व डीजीपी की बेटी की शादी में शामिल हुई. मंदिरों में वर्दी का धौंस दिखाकर वीआईपी दर्शन किए.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

पकड़ी गई फर्जी सब इंस्पेक्टर मोना बुगालिया, सीकर में काट रही थी फरारी

Read Full Article at Source