Last Updated:July 04, 2025, 09:35 IST
Lalit Modi-Vijay Mallya Video: दो अलग-अलग मामलों में भारत से भागकर ब्रिटेन में शरण लेने वाले ललित मोदी और विजय माल्या की लेविश पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दोनों गलबहियां करते हुए गाना गाते नजर आ...और पढ़ें

ललित मोदी की लंदन वाली पार्टी में विजय माल्या और क्रिस गेल भी नजर आए.
हाइलाइट्स
ललित मोदी और विजय माल्या की पार्टी वाला वीडियो वायरलललित मोदी ने लंदन में लेविश पार्टी दी, अन्य लोग भी हुए शामिलIPL के पूर्व चीफ की समर पार्टी में पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी दिखेLalit Modi-Vijay Mallya Video: धोखाधड़ी कर कैसे धूम मचाते हुए मौज-मस्ती की जा सकती है, ललित मोदी और विजय माल्या की जोड़ी को देखकर इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. दोनों भगोड़े फिलहाल लंदन में शरण लिए हुए हैं, लेकिन इनके चेहरे पर तनकि भी शिकन नहीं है. ललित मोदी ने लंदन वाले बंगले पर लेविश पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में अन्य लोगों के साथ ही विजय माल्या भी नजर आए. दोनों दोस्त गलबहियां करते हुए अंग्रेजी गाना गाते और उसपर थिरकते हुए नजर आए. उनके साथ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी नजर आए.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi