Last Updated:March 04, 2025, 11:06 IST
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा ले लिया है, जिससे महायुति सरकार में असहज स्थिति पैदा हो गई है. मुंडे पर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में आरोप लगे थे.

अजित पवार के लिए यह बड़ा झटका है.
हाइलाइट्स
सीएम फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा लिया.सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में मुंडे पर आरोप.अजित पवार और एनसीपी नेता असहज स्थिति में.महाराष्ट्र में फिर से राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ही एक कद्दावर मंत्री के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक सीएम ने मंत्री महोदय से इस्तीफा ले लिया है. इस कारण महायुति सरकार के भीतर भी असहज स्थिति पैदा हो गई है. दरअसल, महाराष्ट्र में बीते साल नवंबर में सरकार बनने के बाद से अभी तक महायुति के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरें बार-बार आती हैं. लेकिन, इस बार मामला एनसीपी के मुखिया और दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार से जुड़ा है.
सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा ले लिया है. धनंजय मुंडे एनसीपी कोटे से मंत्री से थे. वह बीड़ जिले से आते हैं. वह महाराष्ट्र में भाजपा के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं. वह ओबीसी समुदाय से आते हैं. उनकी चचेरी बहन और गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे भी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं. पंकजा भाजपा की सदस्य हैं.
दरअसल, बीते नवंबर में बीड़ में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में धनंजय मुंडे के एक करीबी की गिरफ्तारी के बाद से ही वह निशाने पर थे. बीड़ के स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने ही धनंजय मुंडे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. इस कारण उन पर इस्तीफे का भारी दबाव था. लेकिन, अजित पवार के अड़े होने की वजह से देवेंद्र फडणवीस एक्शन नहीं ले पा रहे थे.
इस बीच सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू हुआ. इसी दौरान बीड़ में संतोष देशमुख की हत्या के जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर धनंजय मुंडे के खिलाफ आक्रोश और बढ़ गया. मंगलवार को बीड़ बंद का आश्वहान किया गया है.
बढ़ते आक्रोश के बाद सोमवार रात को सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार के घर पहुंचे. वहां धनंजय मुंडे और एनसीपी के अन्य नेता मौजूद थे. करीब दो घंटे तक मीटिंग चली. इसी दौरान सीएम ने धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने को कहा.
First Published :
March 04, 2025, 11:06 IST
कौन हैं महाराष्ट्र के वो मंत्री जिनके खिलाफ CM ने लिया एक्शन, सदमे में दादा!