कौन हैं 'हिंदू शेरनी' जिसकी गिरफ्तारी पर उठ रहे सवाल, क्यों भेजी गईं जेल?

1 month ago

Agency:News18 Bihar

Last Updated:February 19, 2025, 10:43 IST

Jamui News: जमुई के झाझा थाना इलाके के बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा पाठ कर लौट रहे लोगों पर पथराव और हमला मामले में पुलिस ने अबतक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में हिन्दू शेरनी के नाम स...और पढ़ें

कौन हैं 'हिंदू शेरनी' जिसकी गिरफ्तारी पर उठ रहे सवाल, क्यों भेजी गईं जेल?

'हिंदू शेरनी' खुशबू पांडेय गिरफ्तार, धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप

हाइलाइट्स

'हिंदू शेरनी' के नाम से चर्चित खुशबू पांडेय की गिरफ्तारी पर सवाल. हिंदुत्व और राष्ट्रहित के लिए मुखर होकर बोलती रही हैं खुशबू पांडेय. 13 साल की उम्र से ही खुद को 'हिंदू शेरनी' बताती हैं खुशबू पांडेय. गिरफ्तारी को लेकर माता-पिता को बहुत दुख, लेकिन बेटी पर है गर्व.

जमुई. झाझा थाना इलाके में बलियाडीह गांव के मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ और खिचड़ी वितरण के बाद घर लौट रहे लोगों पर जब पथराव और हमला हुआ था. इसमें हिंदू स्वाभिमान मोर्चा के लोगों में एक 24 साल की एक मात्र युवती भी शामिल थी, जिसका नाम खुशबू पांडेय है. बीते रविवार को पथराव और हमले के मामले में पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए केस में खुशबू पांडेय भी अभियुक्त बनाई गई हैं. उन्हें जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि इन्हें सोशल मीडिया में लोग ‘हिंदू शेरनी’ के नाम से भी जानते हैं. सोशल मीडिया पर ‘हिंदू शेरनी’ के नाम से चर्चित खुशबू पांडेय 13 साल की उम्र से ही हिंदुत्व और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर बोलते आ रही हैं. हिंदुत्व और राष्ट्रहित से जुड़े कई मुद्दे पर ‘हिंदू शेरनी’ के नाम से आज भी कई पोस्ट सोशल सोशल मीडिया अकाउंट में लगे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर की रहने वाली खुशबू पांडे गांव के ही कामिनी उच्च विद्यालय से प्लस टू की पढ़ाई की है, जिसके बाद वह बोकारो से स्नातक की. ग्रेजुएशन करने के दौरान ही उसका आना-जाना देश की राजधानी दिल्ली में रहा. दिल्ली में रहने के दौरान ही वह अलग-अलग हिंदू संगठनों के कार्यक्रमों में शामिल होती रहीं हैं.

सोशल मीडिया में हिंदुत्व की मुखर आवाज के तौर पर खुशबू पांडेय की पहचान.

दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने गई खुशबू पांडेय पढ़ाई के दौरान सोशल इनफ्लुएंसर का भी काम करने लगीं. वह लव जिहाद, इस्लामी शासकों द्वारा तोड़े गए मंदिरों को फिर से पुनर्स्थापित करने, रोहिंग्या बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस भेजने, एनआरसी के सपोर्ट में बेखौफ होकर राष्ट्र हित में बोलती आ रही हैं. खुशबू पांडेय के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वैसे कई पोस्ट हैं जो इन मुद्दों पर उनके द्वारा कहा गया है. बताया जाता है कि 13 साल की उम्र से ही खुशबू पांडे देश और राष्ट्रहित के साथ-साथ हिंदुत्व के लिए मुखर होकर अपनी वक्तव्य देते आ रही है जिस कारण से ही इस लड़की ने अपना नाम हिंदू शेरनी दिया. खुशबू पांडे ने वीर जगदंब सेवा का भी गठन कर रखा है. खुशबू पांडे हैदराबाद के विधायक हिंदुत्ववादी नेता टी राजा सिंह से भी कई बार मुलाकात कर चुकी है.

हिंदू धर्मगुरुओं से संपर्क में रहती हैं और हिंदुत्ववादी नेता टी राजा सिंह से भी मुलाकात कर चुकी हैं खुशबू पांडेय.

बताया जाता है कि दिल्ली से जमुई आने पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग उसे अपने कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में बुलाते हैं. रविवार को भी बलियाडीह में हनुमान चालीसा पाठ और खिचड़ी वितरण के लिए लोगों के साथ गईं थीं जिस दौरान झड़प में पथराव और हमले की शिकार हुईं. हालांकि, धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में पुलिस ने खुशबू पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पूर्व भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ बात कहने के कारण खुशबू पांडेय पर जिले के लक्ष्मीपुर थाना में केस दर्ज हुआ था, जिसमें उन्होंने जमानत ली थी.

हिंदू तन मन और हिंदू जीवन जीती हैं खुशबू पांडेय.

जेल जाने के बाद भी खुशबू पांडेय के पिता अशोक पांडेय ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जो धर्म और राष्ट्रहित के लिए मुखर होकर रोहिंग्या बांग्लादेशी को भारत से बाहर करने की मांग, UCC, CAA और एनआरसी के सपोर्ट में बेखौफ होकर बोलने का काम करती हैं. लव जिहाद का विरोध और मुसलमान शासकों द्वारा मंदिर तोड़े गए मंदिर को फिर से निर्माण करने की मांग करते आ रही हैं. सनातन बोर्ड के गठन की मांग, धर्मांतरण रोकने की मांग करते आ रही है.

सोशल मीडिया के अतिरिक्त सामाजिक कार्यक्रमों में भी बुलाई जाती हैं खुशबू पांडेय

खुशबू पांडेय के पिता ने बताया कि उन्हें दुख है कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया उसकी बेटी अपने धर्म और राष्ट्रहित की बात करती है. वहीं, खुशबू पांडेय की मां पूनम पांडेय ने भी कहा कि वह चाहती है कि हर परिवार में उनकी बेटी जैसी लड़की पैदा हो, जो देशहित और धर्म के लिए काम करे, उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. खुद को ‘हिंदू शेरनी’ कहने वाली खुशबू पांडेय दो भाई बहन हैं, जिनमें वह छोटी हैं. बड़ा भाई जमुई सिविल कोर्ट में एडवोकेट में वकील है.

First Published :

February 19, 2025, 10:43 IST

homebihar

कौन हैं 'हिंदू शेरनी' जिसकी गिरफ्तारी पर उठ रहे सवाल, क्यों भेजी गईं जेल?

Read Full Article at Source