क्या 2025 में भी नीतीश कुमार का पीछा करेगी 'साढ़े साती'? पहले चिराग तो अब...

8 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 18:07 IST

Bihar Politics News: क्या 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी सीएम नीतीश कुमार का पीछा करेगी 'साढ़े साती'? जो काम चिराग पासवान ने साल 2020 में किया था, क्या वही काम इस बार प्रशांत किशोर करने वाले हैं?

क्या 2025 में भी नीतीश कुमार का पीछा करेगी 'साढ़े साती'? पहले चिराग तो अब...

बिहार चुनाव 2025 में क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

हाइलाइट्स

नीतीश कुमार के खिलाफ प्रशांत किशोर की नई रणनीति.2025 में भी नीतीश का पीछा करेगी 'साढ़े साती'?प्रशांत किशोर ने जेडीयू को हराने का ऐलान किया.

पटना. बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने पर्दे के पीछे से जिस तरह से बेटा निशांत कुमार वाला दांव खेलकर बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है, ठीक उसी तरह विरोधी पार्टियों की रणनीति में भी बड़ा बदलाव नजर आने लगा है. नीतीश कुमार ने बेटे वाली दांव खेलकर बीजेपी नेताओं की बोलती बंद कर दी है. अब बीजेपी नेता बोलने लगे हैं कि नीतीश 15 साल तक बिहार के सीएम रहेंगे. नीतीश कुमार का बेटे निशांत वाला दांव उनके पक्ष में नजर आ ही रहा था कि अचानक से एक नई रणनीति बनने की आहट ने जेडीयू की नींद उड़ा दी. दरअसल, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जो जख्म चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को दिया था, वही जख्म इस बार जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने देने का प्लान तैयार कर लिया है. ऐसे में क्या साल 2020 वाला साढ़े साती 2025 में नीतीश कुमार का पीछा करेगी?

प्रशांत किशोर यानी पीके खुलेआम नीतीश कुमार को फिजिकली और मेंटली अनफिट बोल रहे हैं. बिहार चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने जहां बीजेपी को रणनीति बदलने के लिए मजबूर कर दिया है, ठीक उसी तरह ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी अब अपनी रणनीति बदल ली है. दरअसल, जो प्रशांत किशोर आरजेडी नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर रहते थे, वही प्रशांत किशोर अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को एक भी सीट नहीं जीतने देने की बात करने लगे हैं.

चिराग वाला जख्म क्या इस बार पीके नीतीश को देंगे?
प्रशांत किशोर अब तेजस्वी यादव और लालू यादव के बजाय नीतीश कुमार और जेडीयू पर ज्यादा हमलावर हो गए हैं. प्रशांत किशोर ने अब खुलेआम ऐलान कर दिया है कि जेडीयू अगर 10-12 सीट जीत गई तो बीजेपी और आरजेडी किसी के साथ भी जाकर सरकार बनवा सकती है. इसलिए फिजिकली और मेंटली अनफिट आदमी को एक भी सीट न मिले. प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि जेडीयू जितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जन सुराज पार्टी उन सीटों पर जेडीयू को जीतने नहीं देगी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या 2020 में जो काम चिराग पासवान ने जेडीयू के लिए किया था, क्या 2025 में वही काम प्रशांत किशोर जेडीयू के लिए करने जा रहे हैं?क्या नीतीश कुमार 2025 में बन पाएंगे सीएम?

क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?
जानकारों की मानें तो बिहार की राजनीति में अचानक यह बदलाव नहीं आए हैं. इसके पीछे राजनीतिक पार्टियों में लंबी डील हुई है. बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि जिस व्यक्ति के निशाने पर तेजस्वी यादव और आरजेडी हुआ करती थी, उस पार्टी के निशाने पर अचानक नीतीश कुमार और जेडीयू कैसे आ गई? क्या हाल ही में बिहार उपचुनाव के नतीजे से यह बदलाव आया है या फिर साल 2020 वाली कहानी 2025 में दोहराने वाली है? क्या नीतीश कुमार पर साल 2020 की तरह 2025 में शनि की साढ़े साती पड़ने वाला है? क्या आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में प्रशांत किशोर की भूमिका अहम होने वाली है?

प्रशांत किशोर जिस तरह से नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, उसके पीछे की असली कहानी क्या है? क्या सच में बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू पर 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रेशर बना रही थी? क्या नीतीश कुमार ने बेटे निशांत कुमार को मैदान में उतार कोयरी-कुर्मी वोटरों के सेंटीमेंट से जोड़कर बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है? या फिर में अभी और भी खेला होने वाला है?

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

March 03, 2025, 18:07 IST

homebihar

क्या 2025 में भी नीतीश कुमार का पीछा करेगी 'साढ़े साती'? पहले चिराग तो अब...

Read Full Article at Source