क्या Google में इंटर्नशिप के लिए IIT/IIM से डिग्री होना जरूरी है? जानें सबकुछ

46 minutes ago

Last Updated:December 02, 2025, 12:46 IST

Google Internship: गूगल इंटर्नशिप में 1 लाख+ मासिक स्टाइपेंड और रीलोकेशन बोनस के साथ ग्लोबल अनुभव मिल सकता है. इसके लिए चयन स्किल्स, प्रोजेक्ट्स और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता पर निर्भर करता है.

क्या Google में इंटर्नशिप के लिए IIT/IIM से डिग्री होना जरूरी है? जानें सबकुछGoogle Internship: गूगल में इंटर्न की सैलरी भी लाखों में होती है

नई दिल्ली (Google Internship). गूगल दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक है. टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट का हर छात्र कभी न कभी गूगल में नौकरी का सपना देखता है. गूगल में नौकरी से सीखने, इनोवेशन और ग्लोबल स्तर पर काम करने का मौका मिलता है. हालांकि, इस सपने का पीछा करते समय कई मिथक भी मन में आते हैं: क्या इसके लिए किसी टॉप यूनिवर्सिटी से होना जरूरी है? क्या आपके पास फैंसी कॉर्पोरेट प्रोजेक्ट्स से भरा लंबा रिज्यूमे होना चाहिए? गूगल के रिक्रूटर्स इन बातों को सिरे से नकारते हैं.

गूगल कॉलेज के नाम से ज्यादा आपकी स्किल्स, समस्याओं को हल करने की क्षमता और सीखने की ललक पर महत्व देता है. कंपनी कैंडिडेट के पास सालों के वर्क एक्सपीरियंस की उम्मीद नहीं करती है, बल्कि आपके कॉलेज प्रोजेक्ट्स, हैकाथॉन, साइड प्रोजेक्ट्स और कोर्स वर्क के जरिए आपकी सोच और सीखने की प्रवृत्ति परखती है. अगर आप गूगल में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो मिथकों पर ध्यान न दें. उसके बजाय अपनी तैयारी को मजबूत करें और सही प्रक्रिया का पालन करें.

गूगल में इंटर्नशिप कैसे मिलती है?

गूगल के रिक्रूटर्स सोशल मीडिया साइट्स और जॉब प्लेटफॉर्म्स पर अपनी डिमांड्स शेयर करते रहते हैं. बेहतर रहेगा कि आप अपनी तैयारी उसी हिसाब से करें:

स्पष्ट सोच: आप समस्याओं को कितने तार्किक (Logical) तरीके से समझते हैं. समस्या-समाधान की क्षमता: आप वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं. सीखने की ललक: नई चीजें सीखने के प्रति आपका उत्साह. टीमवर्क: दूसरों के साथ मिलकर काम करने की क्षमता. जरूरी स्किल्स: आपके प्रोजेक्ट्स या कोर्सवर्क के जरिए नजर आने वाली स्किल्स.

इंटरव्यू में ‘हवाई जहाज में कितनी गोल्फ बॉल समा सकती हैं?’ जैसे बेकार सवाल नहीं पूछे जाएंगे. गूगल ने ऐसे सवाल बंद कर दिए हैं. इसके बजाय आप वास्तविक काम पर आधारित कोडिंग या स्किल-बेस्ड असेसमेंट और स्ट्रक्चर्ड इंटरव्यू की तैयारी कर सकते हैं.

गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

गूगल में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने से पहले स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया समझना जरूरी है:

क्या काम करेंगे: careers.google.com पर विजिट करें और अपनी पसंद/स्किल्स/डिग्री के हिसाब से 1 से 3 वैकेंसी के लिए आवेदन करें. रिज्यूमे तैयार करें: अपना रिज्यूमे सिर्फ 1 पेज का बनाएं. ग्रेजुएट होने का महीना और साल जरूर लिखें. अपनी सभी उपलब्धियों का जिक्र करें. आवेदन स्क्रीनिंग: गूगल की रिक्रूटिंग टीम आपका रिज्यूमे रिव्यू करेगी. अगर आपकी स्किल्स उस रोल से मेल खाती हैं तो रिक्रूटर आपसे संपर्क करेंगे. मूल्यांकन: टेक्निकल रोल के लिए आवेदन करने वालों को कोडिंग क्विज या प्रोजेक्ट वर्क सैंपल दिए जा सकते हैं, जिन्हें समय पर जमा करना अनिवार्य है. इंटरव्यू: गूगल में इंटर्नशिप और नौकरी के लिए आमतौर पर 1 से 3 वर्चुअल या फोन-आधारित इंटरव्यू राउंड होते हैं. टीम मैचिंग: इंटरव्यू में सफल होने पर आपकी स्किल्स कौशल और प्रदर्शन के आधार पर आपको एक टीम या प्रोजेक्ट के साथ जोड़ा जाएगा.

गूगल में इंटर्नशिप के लिए कुछ खास टिप्स

गूगल में इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया तो आपने समझ ली. अब यह भी जान लीजिए कि इसके लिए आप खुद को योग्य कैसे साबित कर सकते हैं. ये टिप्स आपके काम आएंगे:

स्पष्ट रखें रिज्यूमे: अपनी उपलब्धियों को संख्या के साथ हाइलाइट करें (जैसे: 35% समय बचाया). डरें नहीं: अगर आप हर पात्रता मानदंड को पूरा नहीं करते हैं, तब भी आवेदन कर दें. छात्र अक्सर खुद को कम आंकते हैं. नया प्रयास: अगर आपको पहली बार में ऑफर नहीं मिलता है तो 6-12 महीने इंतजार करें. फिर अपनी स्किल्स को मजबूत करके दोबारा आवेदन करें. हर 30 दिनों में 3 रोल्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Google Internship Salary: गूगल इंटर्नशिप में कितनी सैलरी मिलती है?

गूगल इंटर्नशिप में काफी शानदार स्टाइपेंड मिलता है. गूगल की इंटर्नशिप आपको कुछ ही महीनों में लखपति बना सकती है. हालांकि, स्टाइपेंड की सटीक राशि कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है, जैसे:

डिग्री का स्तर: बीटेक के स्टूडेंट्स को एमटेक या पीएचडी के छात्रों से अलग स्टाइपेंड मिलता है. भूमिका: सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (SWE) जैसे टेक्निकल रोल्स का स्टाइपेंड बिजनेस या अन्य भूमिकाओं से अलग हो सकता है. लोकेशन: भारत में बेंगलुरु, हैदराबाद या गुरुग्राम में स्टाइपेंड में थोड़ा अंतर हो सकता है.

भारत में गूगल इंटर्नशिप स्टाइपेंड कितना है?

जॉब मार्केट की हालिया रिपोर्ट्स और स्टूडेंट्स के अनुभवों के आधार पर भारत में गूगल इंटर्न के लिए सामान्य मासिक स्टाइपेंड सीमा यहां चेक कर सकते हैं:

डिग्री का स्तरअनुमानित मासिक स्टाइपेंडअतिरिक्त लाभ
बैचलर (बीटेक/बीई)1 लाख रुपये से 1,15,000 रुपयेरीलोकेशन बोनस, भोजन, ट्रैवल और अन्य ऑन-कैंपस सुविधाएं.
मास्टर्स (एमटेक/एमएस)₹1,15,000 से ₹1,25,000 रुपयेरीलोकेशन बोनस, भोजन, ट्रैवल और अन्य ऑन-कैंपस सुविधाएं.

टिप- गूगल की समर और विंटर इंटर्नशिप से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट careers.google.com पर चेक करते रहें.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

First Published :

December 02, 2025, 12:46 IST

homecareer

क्या Google में इंटर्नशिप के लिए IIT/IIM से डिग्री होना जरूरी है? जानें सबकुछ

Read Full Article at Source