क्या नेपाल से MBBS करने के बाद भारत में डॉक्टरी कर सकते हैं छात्र?

6 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 14:27 IST

MBBS In Nepal: इन दिनों नेपाल जेन जी रिवॉल्यूशन की आग से धधक रहा है. देशभर में प्रदर्शन विकराल रूप ले चुका है. इस बीच लोग यह जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं कि क्या नेपाल की एमबीबीएस डिग्री भारत में मान्य है.

क्या नेपाल से MBBS करने के बाद भारत में डॉक्टरी कर सकते हैं छात्र?MBBS In Nepal: नेपाल में एमबीबीएस भारत की तुलना में सस्ता है

नई दिल्ली (MBBS In Nepal). हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स एमबीबीएस के लिए विदेशों का रुख करते हैं. कम फीस में एमबीबीएस के लिए भारतीय स्टूडेंट्स पड़ोसी देश नेपाल भी जाते हैं. नेपाल में मेडिकल एजुकेशन के विकल्प भारतीय छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. दरअसल, नेपाल के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस कम है और वहां की डिग्री भारत में बिल्कुल वैध है.

नेपाल और भारत के बीच ओपन बॉर्डर होने से यात्रा और रहने का खर्च भी अन्य देशों की तुलना में कम होता है. सांस्कृतिक समानता और भाषा की सहजता (अंग्रेजी और हिंदी) भी छात्रों के लिए वहां पढ़ाई को आकर्षक बनाती है. ये सारी वजहें भारतीय छात्रों को नेपाल में एमबीबीएस करने के लिए प्रेरित करती हैं. नेपाल में जेन जी प्रदर्शन की वजह से भारतीय स्टूडेंट्स को कुछ समय तक वहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Is MBBS in Nepal Valid in India: नेपाल से एमबीबीएस के बाद भारत में डॉक्टरी कर सकते हैं?

नेपाल के NMC-Approved मेडिकल कॉलेजों से हासिल की गई एमबीबीएस डिग्री को भारत में मान्यता मिली हुई है. इसके बाद स्टूडेंट को FMGE/NExT पास करना होता है, जो उन्हें भारत में डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस करने का अधिकार दिलाता है. आंकड़ों के अनुसार, FMGE 2024 में नेपाल की 21 मेडिकल यूनिवर्सिटी से भारतीय छात्रों ने परीक्षा दी. इसमें लगभग 1809 छात्रों में से 545 सफल रहे.. कामयाबी दर करीब 30% रहा.

Nepal vs India MBBS Fees: नेपाल और भारत में एमबीबीएस फीस में अंतर

नेपाल की टॉप मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का कुल खर्च लगभग 45 से 70 लाख रुपये के बीच होता है. इसमें ट्यूशन, हॉस्टल, खाना और अन्य खर्च भी शामिल हैं. इसकी तुलना भारत के निजी कॉलेजों की फीस से करें तो यह कम है. भारत में एमबीबीएस की फीस अक्सर 80 लाख से 1.25 करोड़ रुपये के बीच होती है (खासकर NRI और मैनेजमेंट कोर्स में). इससे स्पष्ट होता है कि नेपाल का विकल्प आर्थिक रूप से ज्यादा बेहतर है.

Medical Colleges in Nepal: नेपाल के मेडिकल कॉलेज

1- बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस (BPKIHS) – FMGE में पासिंग प्रतिशत लगभग 71.4%.

2- काठमांडू यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस (KUMSS) – पासिंग प्रतिशत करीब 53.3%.

3- अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में मणिपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस, काठमांडू मेडिकल कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन (IOM) और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 09, 2025, 14:27 IST

homecareer

क्या नेपाल से MBBS करने के बाद भारत में डॉक्टरी कर सकते हैं छात्र?

Read Full Article at Source