क्या वारिस पठान की 4 पत्‍नियां? सुधांशु त्रिवेदी का दावा, बोले- ये एक बीवी...

3 days ago

Last Updated:March 28, 2025, 07:05 IST

Waris Pathan Has Four Wives: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने AIMIM के वारिस पठान की चार बीवियों का मुद्दा उठाया. उनका कहना है कि पठान की चार बीवियां हैं और वो एक बीवी के साथ समर्पित होने वाली मुहब्‍बत की कह...और पढ़ें

क्या वारिस पठान की 4 पत्‍नियां? सुधांशु त्रिवेदी का दावा, बोले- ये एक बीवी...

वारिस पठान पर गभीर आरोप लगाए. (File Photo)

Waris Pathan Has Four Wives: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक वारिस पठान की क्‍या चार बीवियां हैं? यह सवाल हम नहीं उठा रहे हैं बल्कि बीजेपी के प्रवक्‍ता सुधांशु त्रिवेदी ने यह मुद्दा उठाया है. एक टीवी चैनल के कॉन्‍क्‍लेव के दौरान सुधांशु और पठान दोनों एक साथ मंच पर बैठे थे. इस दौरान मुगल बादशाहों की एक से ज्‍यादा बीवियों को लेकर चर्चा हो रही थी. कहा गया कि कांग्रेस काल में बॉलीवुड में जितनी भी फिल्‍में बनी उनमें मुगल बादशाहों को मुहब्‍बत के प्रतीक के तौर पर दिखाया गया. वहीं, हर मुगल बादशाहों की एक से ज्‍यादा बीवियां रही. खुद वारिस पठान की भी चार बीवियां हैं. कहा गया कि वो खुद चार बीवियों के पति हैं और एक बीवी के साथ समर्पित मोहब्‍बत की कहानियों की बात करते हैं.

क्‍या सच में वारिस पठान की चार बीवियां हैं. दरअसल, इस बारे में कोई ठोस या विश्वसनीय जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है. वारिस पठान अपने राजनीतिक बयानों और गतिविधियों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, उनके निजी जीवन, विशेष रूप से उनकी वैवाहिक स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि या सबूत नहीं मिलता है जो यह दावा करे कि उनकी चार बीवियां हैं. सोशल मीडिया पर कई बार उनके बारे में अफवाहें फैलती रही हैं. उनकी एक तस्वीर को लेकर यह दावा किया गया था कि वह उनकी पत्नी, बहन या सौतेली माँ है, जो बाद में गलत साबित हुआ. जांच में पाया गया कि वह महिला AIMIM मुंबई की महिला विंग की अध्यक्ष रिजवाना ईसा खान थीं.

First Published :

March 28, 2025, 07:01 IST

homenation

क्या वारिस पठान की 4 पत्‍नियां? सुधांशु त्रिवेदी का दावा, बोले- ये एक बीवी...

Read Full Article at Source