Last Updated:March 27, 2025, 12:46 IST
Tamil Nadu Politics: AIADMK नेता एडप्पादी पलानीस्वामी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. गठबंधन की संभावना पर कहा, "जरूरत पड़ी तो बताएंगे." उनका लक्ष्य डीएमके को हराना है.

आर.पी. उदयकुमार ने अमित शाह को सरदार पटेल का अवतार बताया।
चेन्नई: तमिलनाडु में विपक्ष के नेता और AIADMK के महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया. 25 मार्च 2025 को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस बैठक में पूर्व AIADMK मंत्री एस.पी. वेलुमणि, के.पी. मुनुसामी, थंबीदुरई और सी.वी. शनमुगम सहित कई नेता शामिल थे.
क्या फिर से साथ आएंगे AIADMK और बीजेपी?
गौरतलब है कि 2023 में AIADMK और बीजेपी का गठबंधन टूट गया था. उस समय AIADMK नेताओं ने साफ कहा था कि वे अब बीजेपी के साथ कभी गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों दल फिर से साथ आ सकते हैं.
पलानीस्वामी का बयान
मीडिया से बात करते हुए AIADMK नेता एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा, “अगर गठबंधन होगा, तो हम खुद पत्रकारों को बुलाकर इसकी जानकारी देंगे. इसे लेकर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, “हमारा एकमात्र लक्ष्य डीएमके को हराना है. तमिलनाडु से इस जनविरोधी सरकार को हटाना ही हमारी प्राथमिकता है. AIADMK इसके लिए पूरी ताकत लगाएगी.”
पाकिस्तान से लड़ेगी भगवंत मान की सरकार, बजट में दिए 110 करोड़ रुपये, जानें क्या है प्लान?
आर.पी. उदयकुमार का बयान और मांगें
इस बीच, पूर्व मंत्री आर.पी. उदयकुमार ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया कि एडप्पादी पलानीस्वामी ने अमित शाह के सामने कई अहम मांगें रखी हैं. उन्होंने एडप्पादी पलानीस्वामी को तमिलनाडु का “आयरन मैन” कहा और अमित शाह की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल का अवतार बताया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में दो घंटे से अधिक चर्चा हुई और तमिलनाडु के लोगों के हितों के लिए कई अहम मुद्दे उठाए गए. जिसमें तमिलनाडु की दो-भाषा नीति (बाइलिंगुअल पॉलिसी) को बरकरार रखा जाए. संसदीय क्षेत्र पुनर्गठन (रिडिस्ट्रिब्यूशन) से तमिलनाडु को कोई नुकसान न हो.
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
March 27, 2025, 12:46 IST