क्या हुआ था कर्नाटक के आलंद विधानसभा में? अब SIT करेगी जांच

2 hours ago

Last Updated:September 20, 2025, 23:16 IST

क्या हुआ था कर्नाटक के आलंद विधानसभा में? अब SIT करेगी जांचराहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान कलबुर्गी जिले के आलंद निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाए जाने के आरोपों की जांच के लिए शनिवार को एक एसआईटी का गठन किया. यह कदम कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस दावे के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 2023 के चुनावों के दौरान आलंद निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाए गए थे और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘वोट चोरों’ को बचा रहे थे.

विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) करेंगे. एसआईटी में पुलिस अधीक्षक स्तर के दो अधिकारी – सैदुलु अदावथ और शुभंविता भी शामिल हैं. यह घटनाक्रम आलंद विधायक बी आर पाटिल द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सामने आया है जिसमें कहा गया था कि 256 मतदान केंद्रों पर 6,670 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से अवैध रूप से हटाए गए थे.

एक सरकारी आदेश में विधायक के हवाले से कहा गया है कि चुनाव अधिकारियों द्वारा बाद में किए गए सत्यापन से पता चला कि 6,018 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें से केवल 24 ही वैध पाए गए. शेष 5,994 आवेदन कथित तौर पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग करके, संबंधित मतदाताओं की जानकारी के बिना और दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रस्तुत किए गए थे.

एसआईटी को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 2(यू) के तहत पुलिस थाने के अधिकार दिए गए हैं और उसे कर्नाटक भर में सभी संबंधित मामलों की जांच करने का काम सौंपा गया है. यह सक्षम न्यायालयों को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. रिपोर्ट राज्य सरकार को भी भेजी जाएगी.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

September 20, 2025, 23:16 IST

homenation

क्या हुआ था कर्नाटक के आलंद विधानसभा में? अब SIT करेगी जांच

Read Full Article at Source