क्या है ट्रेन 18 और 20... वंदेभारत से क्या है कनेक्शन, आप सफर भी कर चुके,जान

5 hours ago

Last Updated:August 07, 2025, 13:24 IST

Vande Bharat Express and Train 18- मौजूदा समय वंदेभारत एक्‍सप्रेस यात्रियों के बीच खूब पसंद की जा रही है. 72 वंदेभारत ट्रेनें अभी चल रही हैं, क्‍या आपको पता है कि इस ट्रेन का पुराना नाम क्‍या था और क्‍यों बदलना...और पढ़ें

क्या है ट्रेन 18 और 20... वंदेभारत से क्या है कनेक्शन, आप सफर भी कर चुके,जानवंदेभारत एक्‍सप्रेस 2019 में शुरू हुई थी.

नई दिल्‍ली. ट्रेन 18 और 20…का वंदेभारत से क्‍या कनेक्‍शन है? आपको पता है, नहीं! शायद ज्‍यादातर लोगों का जवाब भी यही होगा. पर वंदेभारत एक्‍सप्रेस कोज्‍यादातर लोग जानते हैं. पर आपको यहां बताना जरूरी है कि आज यात्रियों की सबसे पंसदीदा वंदेभारत और ट्रेन 18 और 20 का सीधा कनेक्शन है. गौरतलब है कि 10 अगस्‍त को प्रधानमंत्री तीन और वंदेभारत को झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं, इसके बाद इन ट्रेनों की संख्‍या 75 पहुंच जाएगी.

मौजूदा समय देशभर के ज्‍यादातर राज्‍यों (पूर्वोत्‍ततर को छोड़कर) में वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं. अभी 144 वंदेभारत की सर्विस हैं, तमाम वंदेभारत में आक्‍यूपेंसी रेट 100फीसदी से ज्‍यादा चल रही है. आइए जानते हैं ट्रेन 18 और 20 का वंदेभारत से कनेक्‍शन.

केन्‍द्र सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2017 में ऐसी ट्रेन की कल्‍पना की, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हो. विदेश में चल रही ट्रेनों से भी बेहतर हो और मौजूदा प्र‍ीमियम ट्रेनों राजधानी शताब्‍दी से अलग हो. रेलवे ने इस ट्रेन को आईसीएफ (कोच फैक्‍ट्री) चेन्‍नई में तैयार करने का फैसला लिया और इसके डिजाइन से लेकर प्रोडक्‍शन का एक वर्ष का समय रखा गया. चूंकि इसको अगले साल यानी 2018 में ट्रैक पर उतारना था, इसलिए ट्रेन18 नाम रखा गया.

ट्रेन से 18 से वंदेभारत तक का सफर

पहली ट्रेन साल 2018 के अंत में तैयार हो गई. चूंकि यह पहली ट्रेन थी और इसमें नई तकनीक का इस्‍तेमाल किया गया था. इसलिए इसके ट्रायल में तीन से चार माह का समय लगा है. 15 फरवरी 2019 को उद्घाटन का समय रखा गया. चूंकि ट्रेन 18 नाम में भारतीयता की झलक नहीं दिख रही थी, इस वजह से नाम को लेकर मंथन शुरू किया गया और काफी सोच समझकर इसका नाम वंदेभारत रखा गया.

तो ट्रेन 20 कौन सी ट्रेन है

ट्रेन 18 के अपडेटेड वर्जन को ट्रेन 20 नाम रखा गया था. इस तरह वंदेभारत का अपडेट वर्जन ट्रेन 20 है. इस वंदेभारत का अपडेट वर्जन आ चुका है और स्‍लीपर वंदेभारत प्रोटोटाइप तैयार हो चुकी है. इस तरह ट्रेन 20 भी तैयार हो चुकी है. जल्‍द ही ट्रैक पर दौड़नी शुरू हो जाएगी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 07, 2025, 13:18 IST

homenation

क्या है ट्रेन 18 और 20... वंदेभारत से क्या है कनेक्शन, आप सफर भी कर चुके,जान

Read Full Article at Source