क्या है माधुरी का पूरा मामला, SC ने क्या दिया था आदेश, जिसके बाद पहुंची वनतारा

3 weeks ago

Last Updated:August 06, 2025, 13:51 IST

Elephant Madhuri Vantara Row Explained: हथिनी माधुरी गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में अब सुकून भरी जिंदगी जी रही है. हालांकि उसे कोल्हापुर के लोग काफी भावुक हैं और उसे वनतारा भेजने के फैसले का विरोध कर रहे हैं...और पढ़ें

क्या है माधुरी का पूरा मामला, SC ने क्या दिया था आदेश, जिसके बाद पहुंची वनताराहथिनी माधुरी गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा (Vantara) में सुकून भरी जिंदगी जी रही है.

हथिनी माधुरी गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा (Vantara) में सुकून भरी जिंदगी जी रही है. माधुरी को पहले पहले महादेवी के नाम से जाना जाता था. वह 33 सालों तक महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के नंदनी गांव में स्थित एक जैन मठ में रह थी. वहां उसकी स्थिति को लेकर पशु अधिकार संगठन PETA ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने माधुरी को वनतारा में भेजने का आदेश दिया था.

हालांकि मधुरी को लेकर कोल्हापुर के लोग काफी भावुक हैं और उसे वनतारा भेजने के फैसले का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में चलिये विस्तार से समझते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है, कोर्ट ने उसे वनतारा भेजने का आदेश क्यों दिया और वनतारा में उसे किस तरह की देखभाल दी जा रही है. आइए विस्तार से समझते हैं.

कहां थी माधुरी?


माधुरी को हाईकोर्ट के आदेश पर कोल्हापुर के नंदनी गांव में स्थित स्वस्तिश्री जिनसेन भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामी संस्थान से वनतारा लाया गया है. वहां वह 1992 से थी. उसे महज तीन साल की उम्र में उसकी मां से अलग किया गया था और कोल्हापुर लाया गया था.

क्या हुआ था उसके साथ?


माधुरी को वहां कई धार्मिक जुलूसों में भाग लेने के लिए मजबूर किया गया, जहां उसके पेट के आसपास कसकर रस्सियां बांधी जाती थीं. माधुरी वर्षों से शारीरिक और मानसिक पीड़ा झेल रही थी. उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें थीं, जिनका इलाज नहीं हुआ. इन चोटों के कारण उसके पैरों में गठिया तक हो गया था.

2017 में लंबे समय तक बंधन, अकेलेपन और क्रूरता से परेशान होकर उसने मठ के मुख्य पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस घटना के बाद ही यह मामला स्थानीय नेताओं और अदालतों के ध्यान में आया.

कोर्ट ने क्या कहा?


इस घटना के बाद एक स्थानीय नेता ने मामले को उठाया, जो कोर्ट तक जा पहुंचा. कोर्ट ने माधुरी की स्थिति का जायजा लिया और उसकी देखभाल की जरूरत को स्वीकार किया.

बॉम्बे हाई कोर्ट कोर्ट ने माधुरी को वनतारा भेजने का आदेश दिया, जहां उसे बेहतर देखभाल और इलाज मिल सके. इसके खिलाफ जैन मठ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की, जिसने 28 जुलाई को उनकी अपील को खारिज कर दिया और बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा.

वनतारा का क्या कहना है?


वनतारा एक प्राकृतिक संरक्षण और पुनर्वास केंद्र है, जिसे जानवरों की देखभाल के लिए आदर्श माना जाता है. वनतारा ने इस मामले में बयान जारी करते हुए साफ किया कि कोर्ट के आदेश पर हथिनी माधुरी पर यहां रखा गया है.

वनतारा ने कहा, ‘हम माधुरी की भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्ता को समझते हैं, लेकिन यह पूरी प्रक्रिया कोर्ट के आदेश और सभी सरकारी प्राधिकरणों की सहमति से हुई है.’ वनतारा ने यह भी कहा कि वह सिर्फ एक रिसीविंग सेंटर है और उसका काम माधुरी को उपयुक्त देखभाल देना है.

वनतारा में अब माधुरी की स्थिति कैसी है?


वनतारा में माधुरी को उसकी जरूरतों के अनुसार स्वतंत्र और करुणामयी माहौल में रखा गया है. वनतारा में उसकी स्वास्थ्य जांच की गई तो कई समस्याएं सामने आईं. उसके पैरों में नाखून का पुराना संक्रमण, गांठें और सूजन, दाहिने पिछले पैर में पुराना फोड़ा, गठिया और फ्रैक्चर पाया गया, जिस कारण उसे चलने में काफी तकलीफ हो रही थी.

अब माधुरी को डॉक्टरों की पूरी देखभाल में रखा गया है. उसे भरपूर आराम, अच्छा खाना-पानी और हाइड्रोथेरेपी मिल रही है, ताकि वह धीरे-धीरे अपने दर्द से उबर सके.

हाइड्रोथेरेपी माधुरी के लिए कैसे मददगार है?


हाइड्रोथेरेपी माधुरी की सेहत सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. यह न केवल उसके जोड़ों पर दबाव को कम करती है बल्कि उसे मानसिक शांति, स्वतंत्रता और सहजता भी प्रदान करती है. वनतारा के एक पोस्ट में कहा गया, ‘माधुरी का पानी में तैरते हुए शांत और जिज्ञासु चेहरा देखना बेहद सुकून देने वाला है.'

माधुरी की कहानी दर्द, उपेक्षा और क्रूरता से करुणा की ओर एक यात्रा है. वनतारा में अब वह बंधनों के बिना, अपने अनुसार जीने की आज़ादी के साथ एक ऐसी जिंदगी जी रही है जो उसकी प्राकृतिक प्रवृत्ति के अनुकूल है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 06, 2025, 13:51 IST

homenation

क्या है माधुरी का पूरा मामला, SC ने क्या दिया था आदेश, जिसके बाद पहुंची वनतारा

Read Full Article at Source