Last Updated:April 17, 2025, 14:07 IST
Robert Vadra News: हरियाणा लैंड केस में रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की पूछताछ जारी है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वाड्रा को क्राइम मास्टर गोगो बताया और नकली गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

रॉबर्ट वाड्रा से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ हो रही है.
हरियाणा लैंड केस में रॉबर्ट वाड्रा घिरे हैं. ईडी उनसे लगातार तीन दिन से पूछताछ कर रही है. ईडी एक्शन के बीच बीच भाजपा को सियासी हमला करने का मौका मिला है. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा को क्राइम मास्टर गोगो बताया.भाजपा प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नकली गांधी परिवार ने इस देश के किसानों और लोगों को लुटा है. सबकुछ वापस लिया जाएगा. उन्हें लगता था कि वे देश के कानून से ऊपर हैं. दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15, 16 और अप्रैल 2025 को हरियाणा के शिकोहपुर (गुरुग्राम) में 2008 के भूमि सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की.
गौरव भाटिया ने कहा, रॉबर्ट वाड्रा क्राइम मास्टर गोगो हैं. आया हूं तो तुम्हारी जमीन लेकर जाऊंगा. एक ईमानदार सरकार की ताकत जनता को पता चल रहा है. जनता की गाढ़ी कमाई नकली गांधी परिवार ने अपनी तिजोरी में डाली है. उसको वसूला जाएगा. किसान की जमीन हथियाई है तो एक्शन होगा. घपला-घोटाला किया है तो कार्रवाई होगी. ये मोदी सरकार का संकल्प है. करप्श पर जीरो टॉलरेंस. कुछ लोग अपने आप को कानून से ऊपर मानते हैं. फेक गांधी सरनेम वालों को इसका गुमान था. कई जगह नो फ्रिस्क लिस्ट में एयरपोर्ट पर उनका नाम था अब ये सुविधा खत्म है.
गौरव भाटिया ने आगे कहा, ‘भूमाफिया बनोगे तो कानून का फंदा जीजा जी तक पहुंचेगा ही. क्राइम मास्टर रॉबर्ट जमीन लेते थे. अब उनसे सवाल पूछ जा रहे हैं. यहां कोई वीआईपी नहीं है. जमीन खरीदी गई वाड्रा के द्वारा किसी कंपनी से – स्टाम्प ड्यूटी नहीं दी गई. ऐसा भ्रष्टाचारी नकली गांधी परिवार देश में हैं. वो हर क़ानून को तोड़ता है अपने दामाद के लिए. कंपनी को चार दिन में लाइसेंस मिला. कांग्रेस सरकार में सबको इसके लिए कमीशन देने पड़ता था. साल-साल भर लगते थे, लेकिन इनको चार दिन में लाइसेंस दिया गया.सरकारी कंपनी ने लिखा की वाडरा की कंपनी के पास फाइनेंसियल और टेक्निकल कैपेबिलिटी नहीं है इसलिए लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए ये फाइल में नोटिंग थी. इस जमीन को 58 करोड़ में चार महीने बाद बेचा गया. चार महीने में पचास करोड़ का फायदा मिल गया बेचकर. आधिकारी ने सवाल उठायातो उस पर करवाई हो गई. ये खानदानी भ्रष्ट और खानदानी चोर हैं.’
दरअसल, हरियाणा लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने आज भी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है. आज रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ का तीसरा दिन है. भूमि सौदे मामले में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जितने दिन भी बुलाएं हम जाएंगे। सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं. इन सभी सवालों के जवाब पहले ही दिए जा चुके हैं और इसमें कुछ भी नया नहीं है.
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को भी ईडी अधिकारियों ने कई घंटे पूछताछ की थी.16 अप्रैल (बुधवार) को रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और विभिन्न क्षेत्रों के सभी बच्चों को उपहार देने की जो योजनाएं बनाई हैं, उन्हें मैं तब तक जारी रखूंगा जब तक कि सरकार मुझे अच्छे काम करने और अल्पसंख्यकों के प्रति उनके अन्यायपूर्ण व्यवहार के बारे में बोलने से नहीं रोकती, या फिर अगर मेरे राजनीति में आने की इच्छाएं और बातें भी होती हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 17, 2025, 13:35 IST