खाटू श्‍याम बाबा के दर पर टेकना चाहते हैं मत्‍था, दिल्‍ली से जाना है बेहद आसान

1 week ago

खाटू श्‍याम बाबा के दर पर टेकना चाहते हैं मत्‍था, दिल्‍ली से जाना है बेहद आसान, यह है ट्रेन और बस का शॉर्ट रूट

होम

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

खाटू श्‍याम बाबा के दर पर टेकना चाहते हैं मत्‍था, दिल्‍ली से जाना है बेहद आसान, यह है ट्रेन और बस का शॉर्ट रूट

नई दिल्‍ली. बाबा खाटू श्‍याम के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में श्रद्धालु सीकर पहुंचते हैं. दर्शन लाभ लेने की कामना से लोग देश के हर कोने से पहुंचते हैं. बता दें कि खाटू श्‍याम जी का मंदिर राजस्‍थान के सीकर जिले में स्थित है. देश की राजधानी दिल्‍ली से भी बड़ी तादाद में लोग खाटू श्‍याम जी के दरबार में मत्‍था टेकने जाते हैं. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि दिल्‍ली से खाटू श्‍याम मंदिर कैसे जाया जाए? यहां ट्रेन से जाना ठीक रहेगा या फिर बस से यात्रा करना ज्‍यादा सुगम होगा?

दरअसल, दिल्‍ली से ट्रेन और बस दोनों से बाबा खाटू श्‍याम जी के दरबार तक पहुंचा जा सकता है. अपने वाहन से भी वहां जाया जा सकता है. आम श्रद्धालु ट्रेन या फिर बस से जाना बेहतर समझते हैं. ट्रेन और बस से अपेक्षाकृत कम पैसों में खाटू श्‍याम मंदिर पहुंचा जा सकता है.

ट्रेन से यात्रा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) या दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन (DEC) से आप रींगस जंक्शन (RGS) के लिए सीधी या कनेक्टिंग ट्रेनें पा सकते हैं. एक बार जब आप रींगस जंक्शन पहुंच जाते हैं, तो आप खाटू श्याम मंदिर जाने के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या ऑटो-रिक्शा से भी जा सकते हैं. रींगस जंक्‍शन से खाटू श्‍याम का मंदिर लगभग 17 किमी दूर है. नई दिल्ली से छोटी खाटू के लिए पहली ट्रेन 22421 DEE JU SF EXP है. यह ट्रेन नई दिल्ली से छोटी खाटू पहुंचने में 7 घंटे 33 मिनट का समय लेती है. यह ट्रेन नई दिल्ली NDLS से 7:05 प्रस्‍थान करती है. यह ट्रेन सातों दिन चलती है.

खाटूश्याम जी की पूजा करने से मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण, जानें मंदिर से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

बस से यात्रा
खाटू श्‍याम मंदिर बस से भी पहुंचा जा सकता है. दिल्‍ली के विभिन्‍न बस स्‍टेशन से सीकर के लिए बसें चलती हैं. इसके अलावा छावनी बस अड्डे से भी खाटू श्याम जाने के लिए बसें मिलती हैं. इसके अलावा निजी वाहनों से भी बाबा के दरबार तक पहुंचा जा सकता है. निजी वाहन से जाने में सुविधा यह होती है कि आपका जहां मन करे वहां रुक जाएं और यात्रा का पूरा लुत्‍प उठाते हुए खाटू श्‍याम जी के दरबार में हाजिरी लगाएं.

खाटू श्‍याम बाबा के दर पर टेकना चाहते हैं मत्‍था, दिल्‍ली से जाना है बेहद आसान, यह है ट्रेन और बस का शॉर्ट रूट

कौन सा महीना बेहतर
खाटू श्याम जी जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है. राजस्थान में स्थित सीकर में काफी गर्मी पड़ती है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाता है. ऐसे में सर्दियों के मौसम में खाटू श्‍याम जी जाना ज्‍यादा बेहतर होता है. माना जाता है कि श्री खाटू श्याम जी भगवान कृष्ण का कलयुगी अवतार हैं. राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर स्थापित है. माना जाता है कि यहां पर भगवान के दर्शन करने मात्र से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. खाटू श्याम असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं. इन्हीं की खाटू श्याम के रूप में पूजा की जाती है.

.

Tags: Delhi news, Khatu Shyam

FIRST PUBLISHED :

April 19, 2024, 10:10 IST

Read Full Article at Source