खाटूश्यामजी में पर्यटन विकास को बढ़ावा, केंद्र सरकार ने दिए 87.87 करोड़ रुपये

3 weeks ago

Last Updated:August 06, 2025, 14:06 IST

खाटूश्यामजी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत 87.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इसके तहत डिजिटल म्यूजियम, फूड कोर्ट, प्रतीक्षालय और दिव्यांगों के लिए विशेष रास्ता बनाया जा...और पढ़ें

खाटूश्यामजी में पर्यटन विकास को बढ़ावा, केंद्र सरकार ने दिए 87.87 करोड़ रुपयेपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है

राहुल मनोहर/सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने यहां के विकास के लिए 87.87 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है. यह जानकारी लोकसभा में उस समय सामने आई जब सीकर सांसद अमराराम ने राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास से जुड़ा सवाल सदन में उठाया. लोकसभा में इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह राशि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत की गई है. इस योजना का उद्देश्य देश के विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक व विरासत स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना है. खाटूश्यामजी को इस योजना में शामिल करना, क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

मंत्री शेखावत ने बताया कि खाटूश्यामजी में इस राशि से डिजिटल संग्रहालय और व्याख्यान केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक इस स्थल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को गहराई से समझ सकेंगे. इसके अलावा कथा पंडाल, लाइट एंड साउंड शो, फूड कोर्ट, शौचालय ब्लॉक, आधुनिक प्रतीक्षालय, और सुव्यवस्थित पार्किंग जैसी सुविधाओं का भी निर्माण किया जाएगा. इन कार्यों के जरिए न केवल श्रद्धालुओं को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी संजोकर नई पहचान दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा.

दिव्यांगों के लिए अलग से बन सकता है रास्ता
दिव्यांगों को बैरियर फ्री सुविधा के तहत खाटूश्याम जी कस्बे में अलग से एक रास्ता विकसित किया जा सकता है, जिसमें केवल दिव्यांगों को ही एंट्री मिलेगी. ऐसे में यहां आने वाले दिव्यांगों को काफी अधिक राहत मिलेगी. इस रास्ते के बनने से वे ट्रैफिक और भीड़ भाड़ से अलग आसानी से कुछ ही मिनटों में खाटूश्याम जी मंदिर पहुंच सकेंगे और बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा भी खाटूश्याम जी में 3 करोड रुपए की लागत का एक विशाल प्रतीक्षालय बनाया जाएगा. इसमें एक साथ 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. खाटूश्याम जी मासिक मिले और वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में यह है प्रतीक्षालय भक्तों के लिए संजीवनी साबित होगा.

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

Location :

Sikar,Rajasthan

First Published :

August 06, 2025, 14:06 IST

homerajasthan

खाटूश्यामजी में पर्यटन विकास को बढ़ावा, केंद्र सरकार ने दिए 87.87 करोड़ रुपये

Read Full Article at Source