खुफिया टेक्नोलॉजी ने उड़ाई अपराधियों की नींद! इस ऐप से धरे गए खतरनाक गुनहगार

1 month ago

Agency:Local18

Last Updated:February 18, 2025, 18:25 IST

Rajkot Police CIMS Application: राजकोट पुलिस की CIMS एप्लिकेशन को स्कॉच ग्रुप से सिल्वर अवॉर्ड मिला है. यह एप्लिकेशन अपराधियों की निगरानी में मददगार है और शारीरिक व संपत्ति संबंधी अपराधियों की जानकारी उपलब्ध कर...और पढ़ें

खुफिया टेक्नोलॉजी ने उड़ाई अपराधियों की नींद! इस ऐप से धरे गए खतरनाक गुनहगार

राजकोट पुलिस की CIMS एप्लिकेशन को स्कॉच अवॉर्ड

राजकोट: शहर पुलिस के गौरव में एक नया अध्याय जुड़ गया है. शहर पुलिस को उनकी CIMS एप्लिकेशन के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच ग्रुप से सिल्वर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वर्ष 2023 में विकसित की गई इस एप्लिकेशन को पुलिस और सुरक्षा श्रेणी में यह सम्मान प्राप्त हुआ है. क्या है यह CIMS एप्लिकेशन और कैसे लोगों के लिए मददगार है, आइए जानें…

बता दें कि स्कॉच अवॉर्ड्स, जिसकी स्थापना 2003 में हुई थी, को भारत के सर्वोच्च स्वतंत्र नागरिक सम्मानों में से एक माना जाता है. यह पुरस्कार शासन, वित्त, बैंकिंग, तकनीक, कॉर्पोरेट नागरिकता, अर्थशास्त्र और समावेशी विकास के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों को पहचानता है.

राजकोट के डीसीपी क्राइम डॉ. पार्थराजसिंह गोहिल के अनुसार, स्कॉच ग्रुप द्वारा ऑनलाइन नामांकन एकत्रित किए जाते हैं. प्रत्येक विभाग अपने प्रोजेक्ट को उचित श्रेणी में सबमिट करता है. एक निष्पक्ष जूरी द्वारा प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया जाता है और मार्किंग के आधार पर प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर अवॉर्ड्स दिए जाते हैं.

जानकारी आसानी से उपलब्ध कराती है
CIMS एप्लिकेशन राजकोट शहर पुलिस कमिश्नर ब्रजेशकुमार झा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर महेंद्र बगडिया और डिप्टी पुलिस कमिश्नर (क्राइम) डॉ. पार्थराजसिंह गोहिल के मार्गदर्शन में विकसित की गई है. यह एप्लिकेशन शारीरिक और संपत्ति संबंधी अपराध करने वाले व्यक्तियों की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराती है.

यहां सरकारी स्कूलों में बदल गया पढ़ाई का तरीका! ड्रोन, रोबोटिक्स, और AI कोर्स से चमक रहा बच्चों का भविष्य

क्या है इस एप्लिकेशन का?
एप्लिकेशन MCR, HS, भगोड़े, जुआरी, शराब तस्कर, NDPS, टपोरी और आर्म्स एक्ट के आरोपियों पर नजर रखने में मदद करती है. इसके अलावा, जेल से रिहाई, सार्वजनिक नोटिस, चोरी किए गए वाहन, औद्योगिक श्रमिक, शि-टीम और ई-संकलन की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराती है. यह एप्लिकेशन राजकोट शहर पुलिस को अपराधियों पर प्रभावी निगरानी रखने में सहायक बनी है, जिसके कारण इसे यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिला है.

First Published :

February 18, 2025, 18:25 IST

homenation

खुफिया टेक्नोलॉजी ने उड़ाई अपराधियों की नींद! इस ऐप से धरे गए खतरनाक गुनहगार

Read Full Article at Source