खुलासा: कैसे भारत को खत्म करना चाहता था बांग्लादेश! दिल्ली पर अब भी खतरा?

3 weeks ago

Last Updated:February 16, 2025, 21:58 IST

India Bangladesh Relations: खालिदा जिया के समय में बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्तों में जो गिरावट आई है, वर्तमान में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. जब से मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में बांग्लादेश में अंतरिम स...और पढ़ें

 कैसे भारत को खत्म करना चाहता था बांग्लादेश! दिल्ली पर अब भी खतरा?

खालिदा जिया के बाद मोहम्मद यूनुस की सरकार के दौरान भी भारत से रिश्तों पर असर पड़ा है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

खालिदा जिया के समय में भारत-बांग्लादेश रिश्ते बिगड़े थे.बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता में आने पर उग्रवादी गतिविधियाँ कम हुईं.भारत-बांग्लादेश सीमा पर आतंकवादी हमलों से नई दिल्ली चिंतित है.

नई दिल्ली. बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से भारत-बांग्लादेश रिश्ते कई तरह से प्रभावित हुए हैं. नई दिल्ली सीमा पर आतंकवादी हमलों से भी चिंतित है. इनमें बांग्लादेश में नियुक्त तत्कालीन भारतीय उच्चायुक्त वीना सीकरी ने 2009 से पहले बांग्लादेश की राजनीति को याद किया. बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया 2009 तक बांग्लादेश में सत्ता में थीं. वीना सीकरी का दावा है, बेगम खालिदा जिया के समय में बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल कर उत्तर-पूर्व, पूर्व और भारत के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी तोड़फोड़ की गई थी. खालिदा जिया को पता था कि पाकिस्तान के घोषित आतंकवादी ऐसा कर रहे हैं.

हालांकि, यह ज्यादा समय तक नहीं चल सका. 2003 और 2006 में बांग्लादेश में नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त वीणा सीकरी ने कहा कि 2009 में शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद भारत में उग्रवादी तोड़फोड़ तेजी से कम होते चले गए और दोनों देशों ने आर्थिक विकास के लिए मिलकर काम करना शुरू कर दिया. वीना सीकरी की आशंका के अलावा, ”अगले 6 महीनों में राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, चर्चा के जरिए स्थिति को नियंत्रित करना होगा, नहीं तो स्थिति हाथ से निकल जाएगी.” साथ ही पूर्व राजनयिक ने सरकार से उन लोगों को आश्रय देने का अनुरोध किया जो शरणार्थी के तौर पर भारत आना चाहते हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 21:58 IST

homenation

खुलासा: कैसे भारत को खत्म करना चाहता था बांग्लादेश! दिल्ली पर अब भी खतरा?

Read Full Article at Source