खेतों से नहीं भगाए बंदर तो ससुर का घुमा माथा, बहू और पोतियों से की मारपीट

1 month ago

Last Updated:March 07, 2025, 10:32 IST

Kangra News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में ससुर पृथ्थी सिंह ने बहू रचना देवी और पोतियों पर बांस के डंडे से हमला किया. रचना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

खेतों से नहीं भगाए बंदर तो ससुर का घुमा माथा, बहू और पोतियों से की मारपीट

पुलिस थाना नूरपुर में अपने ससुर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है.

हाइलाइट्स

ससुर ने बहू और पोतियों पर बांस के डंडे से हमला किया.बहू रचना देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

नूरपुर. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक ससुर ने अपनी बहू और पोतियों पर हाथ चलाए. मारपीट के बाद अब बहू ने ससुर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी है.  विधानसभा नूरपुर की पंचायत पुंदर के वार्ड-5 का यह मामला है और आरोपी ससुर ने सारी मर्यादा की हदें पार कर दी. सूजनता के रहने वाले ससुर पृथ्थी सिंह ने बांस के डंडे से अपनी ही बहू की बेरहमी से पिटाई की. साथ ही बाद में छोटी-छोटी पोतियों पर भी डंडे बरसाए.

दरअसल, बहू रचना देवी ने बताया कि 4 मार्च को खेतों से बंदर भगाने को लेकर ससुर गुस्सा हो गए थे.  महिला ने बताया कि वह जब कपड़े धो रही थी तो ससुर ने कहा कि वह खेतों से बंदर भगा दे. महिला रचना ने बताया कि कुछ माह पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ था, ऐसे में बंदरों के पीछे भागना या पत्थर मारकर भगाना उनके बस में नहीं था. इसी बात से गुस्साए ससूर ने बहू पर डंडों की बरसात कर दी. उन्होंने कहा कि ससूर की हैवानियत इस कदर हावी हो चुकी थी कि उन्होंने बीच में रोती-चिल्लाती अपनी ही पोतियों को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

रचना देवी ने बताया कि उनकी शादी को 11 साल हो चुके हैं और तब से उनके साथ मारपीट होती रही है. कई बार पंचायत प्रतिनिधियों के सामने गलती मानी गई है और समझौता करवाया गया है, लेकिन अब रोज की मारपीट सहन नहीं होती. पहले भी तीन बार मारपीट की जा चुकी है.

ससुर ने माना मारपीट की

उधर, जब ससुर पृथ्थी सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, मैंने बहू और पोतियों को मारा, लेकिन पहले लड़ाई बहू ने शुरू की थी. हालांकि, उन्होंने कहा कि बहू ने भी उनसे मारपीट की थी.  मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस जिला नूरपुर एएसपी धर्म चंद वर्मा ने बताया कि पुंदर पंचायत निवासी रचना देवी और उनके माता-पिता ने पुलिस थाना नूरपुर में अपने ससूर पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल और एक्स-रे इत्यादि करवा दिया है. जैसे ही एक्स-रे रिपोर्ट हमें मिलती है, उसके तहत कानूनी रूप से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Location :

Nurpur,Kangra,Himachal Pradesh

First Published :

March 07, 2025, 10:32 IST

Read Full Article at Source